देहरादून. पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने विधानसभा मानसून सत्र को लेकर धामी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सत्र को जल्दी स्थगित करने पर भाजपा पर तंज कसा है और सरकार पर भागने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं उन्होंने गैरसैंण को राज्य की स्थाई राजधानी बनाने की भी बात कही है.
इसे भी पढ़ें : घबराइए नहीं… स्यानचट्टी में डटा प्रशासनिक अमला, यात्रियों को सुरक्षित निकालने जुटी टीम, दलदल की वजह से रेस्क्यू में हो रही परेशानी
हरीश रावत ने एक्स पर एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने ये बातें कही है. उन्होंने लिखा है कि ‘भाजपा ने गैरसैंण को बिल्कुल गैर मान लिया. 4 दिन के विधानसभा सत्र को डेढ़ दिन में ही वाइंडअप करके पूरी सरकार भाग खड़ी हुई. हमारा वादा है गैरसैंण के लोगों से भाजपा ने तुमको ठगने का काम किया, 2027 में कांग्रेस सत्ता में आएगी तो हम, गैरसैंण को राज्य की स्थाई राजधानी बनाएगी. हमने शुरुआत की हम ही शुरुआत को पूरा भी करेंगे.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें