लखनऊ. दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल (exit poll) पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि कई बार एग्जिट पोल के अनुमान ठीक नहीं निकलते हैं. दिल्ली में जो मतदान हुआ है उसकी पूरी सच्चाई कल पता चल जाएगी. दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी और किसकी सरकार जाएगी.

बता दें कि 70 सीटों पर बुधवार शाम (5 फरवरी) को वोटिंग खत्म होने के बाद 11 एग्जिट पोल (Delhi Election Exit Poll) आए. इसमें से 9 में भाजपा को बहुमत तो 2 में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार बनने का अनुमान लगाया गया है. पोल ऑफ पोल्स में भाजपा को 39, AAP को 30 और कांग्रेस को एक सीट मिलती दिख रही है. JVC और पोल डायरी के एग्जिट पोल में अन्य को भी 1-1 सीट मिलने के आसार हैं.

इसे भी पढ़ें : सपा सांसदों ने चुनाव आयोग को भेजा सफेद कपड़ा, अखिलेश यादव ने कहा- अधिकारी जाति देखकर पोस्ट हुए हैं, बीजेपी ने जाति देखकर पोस्टिंग की है

60.42 प्रतिशत हुआ मतदान

गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में कुल 60.42 प्रतिशत वोटिंग हुई. उत्तर-पूर्वी जिले में सबसे अधिक 66.25 प्रतिशत और दक्षिण पूर्वी जिले में सबसे कम 56.16 प्रतिशत मतदान हुआ है. मुस्तफाबाद सीट पर सबसे ज्यादा 69 फीसदी तो वहीं करोल बाग सीट पर सबसे कम 47.40 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ. चुनाव आयोग के मुताबिक, यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है. दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट 8 फरवरी को घोषित किया जाएगा.