गाजीपुर. उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी द्वारा विधायक पूजा पाल को पार्टी से निष्कासित किए जाने पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि “ये PDA का अपमान है, पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक का अपमान है. समाजवादी पार्टी को सच सुनने की आदत नहीं है. पूजा पाल ने क्या गलत कहा? उन्होंने सही कहा कि योगी सरकार ने हमें न्याय दिलाने का काम किया. उन्होंने क्या गलत कहा?”

बता दें कि समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल को योगी सरकार की तारीफ करने के कारण सपा मुखिया अखिलेश यादव ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया. जिसकी जानकारी एक पत्र के माध्यम से दी गई थी. सपा का यह एक्शन चर्चा का विषय बना हुआ है. साथ ही पक्ष और विपक्ष के बीच अब केवल मतभेद ही नहीं मनभेद होने की बात को उजागर कर रहा है. जहां एक पार्टी का नेता अगर दूसरे पार्टी के किसी कार्य की तारीफ कर दे तो उसे पार्टी से खदेड़ने की नौबत आ सकती है. 

इसे भी पढ़ें : जो हाल केशव प्रसाद मौर्य का हुआ अब वही पूजा पाल का भी होगा… निष्कासन को लेकर बोले शिवपाल यादव

दरअसल, यूपी विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान चायल से विधायक पूजा पाल को ‘विजन डॉक्यूमेंट 2047’ पर 24 घंटे चली मैराथन चर्चा को संबोधित करते हुए योगी सरकार की कानून व्यवस्था और जीरो टॉलरेंस नीति की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि जीरो टॉलरेंस जैसी नीतियां लागू करके सीएम योगी ने मुझ जैसी कई महिलाओं को न्याय दिलाया। इन नीतियों की वजह से ही अतीक अहमद जैसे अपराधी मारे गए। सब जानते हैं कि मेरे पति की हत्या किसने की.