शब्बीर अहमद, भोपाल। एमपी के खरगोन में किसान की आत्महत्या के मामला अब सियासी रंग लेने लगा है। खरगोन विधायक रवि जोशी ने मामले में सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। विधायक ने कहा कि आगाह करने के बावजूद भी खरगोन को सूखा घोषित नहीं किया गया।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से गुजारिश करने के बाद भी सूखा घोषित नहीं किया। जिस चीज का डर था वही हुआ। सरकार को सभी सूखाग्रस्त जिलों को जल्दी से जल्दी सूखा घोषित करना चाहिए। मृतक किसान पर सोसाइटी और बैंकों का कर्जा था जिसके कारण उसने आत्महत्या की। कर्जा माफी योजना चालू रहती तो ये किसान आज आत्महत्या नहीं करता।

आपको बता दें खरगोन के पंधानिया गांव में रहने वाले 37 वर्षीय किसान जितेन्द्र पाटीदार ने फसल खराब होने और कर्ज से परेशान होकर अपने खेत में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। किसान ने 4 बैंकों और समितियों से कर्ज लिया था। उसके ऊपर 8 लाख का कर्ज था और 3 बैंक खाते ओवर ड्यू हो गए थे। पानी नहीं गिरने से इस साल उसकी फसल खराब हो गई, जिसकी वजह से वह लगातार परेशान था और उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

इसे भी पढ़ें ः MP में किसान ने की आत्महत्या, फसल खराब होने और कर्ज से था परेशान