गोरखपुर. भगवान शिव की आराधना के पवित्र माह सावन महीने (श्रावण मास) की शुरुआत हो चुकी है. जिसके साथ ही देशभर में श्रद्धालु शिव भक्ति में लीन हो गए हैं. आज पवित्र सावन महीने का पहला दिन है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में देवाधिदेव महादेव का रुद्राभिषेक किया. साथ ही प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि और कल्याण की कामना की.

सीएम योगी ने भगवान भोलेनाथ को विल्व पत्र, दुर्वा, मदार पत्र, कमल पुष्प समेत पूजन सामग्री अर्पित करने के बाद जल, दूध और ऋतुफल के रस से रुद्राभिषेक किया. मठ के विद्वत आचार्यगण एवं पुरोहितगण ने शुक्ल यजुर्वेद संहिता के रुद्राष्टाध्यायी के महामंत्रों द्वारा रुद्राभिषेक संपन्न कराया. जिसके बाद गोरक्षपीठाधीश्वर ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन किया.

इसे भी पढ़ें : योगी की नजर में चढ़ा जौनपुर जिला, जानिए क्या है इसकी वजह, कौन हैं सीएम डैशबोर्ड में उत्तर प्रदेश के टॉप 10 कलेक्टर
सीएम ने एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा है कि ‘भगवान भोलेनाथ की आराधना को समर्पित पावन श्रावण मास की समस्त श्रद्धालुओं एवं प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई! देवाधिदेव महादेव चराचर जगत का कल्याण करें, यही प्रार्थना है. ॐ नमः शिवाय!’

- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक