110 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का है लक्ष्य
नेहा केसरवानी, रायपुर। राज्योत्सव के साथ एक नवंबर से प्रदेश में धान खरीदी की शुरुआत हुई. पहले दिन प्रदेश के 775 उपार्जन केंद्रों में 3 हजार 951 किसानों ने 10 हजार 257 मीट्रिक टन धान की बिक्री की. पहले दिन धान बिक्री के लिए 5341 टोकन जारी किए गए थे. इसे भी पढ़ें : अस्पताल के बेड पर लेटे हुए गाया ‘अल्लाह के बंदे’, लंबी बीमारी के बाद मशहूर सिंगर ने तोड़ा दम, इमोशनल हुए सिंगर…
बता दें कि इस साल प्रदेशभर में खरीदी खरीदी के लिए 2497 उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं. वहीं धान बिक्री के लिए 25 लाख 93 हजार किसानों ने पंजीयन कराया है. इनमें दो लाख 3 हजार ने किसान शामिल हैं. प्रदेश में फसल अच्छी होने से धान खरीदी का नया रिकार्ड बनने की उम्मीद जताई जा रही है.
प्रदेश में धान का कुल पंजीकृत रकबा 31.13 लाख हेक्टेयर है. पहले दिन धान बिक्री के लिए 5341 टोकन जारी किए गए थे, जिनमें से 268 टोकन टोकन तुंहर हाथ एप के माध्यम से जारी किए गए थे. पहले दिन धान बेचने वाले किसानों को भुगतान के लिए मार्कफेड ने अपेक्स बैंक को 279 करोड़ रुपए जारी किए थे.
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर में राज्योत्सव का उद्घाटन करते हुए अपने उद्बोधन में कहा था कि इस वर्ष छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के 25 लाख 93 हज़ार किसानों से 1 करोड़ 10 लाख टन धान खरीदने का लक्ष्य रखा है. उन्होंने कहा कि हम न केवल समर्थन मूल्य पर धान ख़रीदी कर रहे हैं बल्कि मिलेट्स फसलों की ख़रीदी भी छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर की जा रही है.
मुख्यमंत्री ने इसके साथ लघु वनोपज खरीदी का जिक्र करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ लघुवनोपज से समृद्ध राज्य है. हम वनवासियों को आर्थिक संबल देने के लिए सात से बढ़ाकर 65 प्रकार के लघुवनोपजों की ख़रीदी कर रहे हैं. लघु वनोपजों का वैल्यू एडिशन भी किया जा रहा है. उन्होंने भूमिहीन मजदूरों को भी 7 हज़ार प्रतिवर्ष दिए जाने की बात कही.
पढ़िए ताजातरीन खबरें –
- बसपा की रणनीति को क्या हो गया है, जीतने की क्षमता तो छोड़िए, लड़ाई में भी नहीं
- Elon Musk: भारत के वोटिंग सिस्टम के फैन हुए एलन मस्क, X पर भारत की जमकर तारीफ की, लिखा- ‘भारत ने 1 दिन में गिन डाले 640 मिनियन वोट, वहीं अमेरिका में…,’- Indian Voting System
- Sambhal Shahi Masjid Survey: संभल शाही मस्जिद सर्वे पर बवाल, पथराव के बाद 6 दंगाई गिरफ्तार
- इस विधानसभा के 80% गांवों में खुलेआम बिक रही शराबः विधायक ने कलेक्टर और आबकारी विभाग को लिखा पत्र
- Upcoming IPO 2025 Details: क्या आपको भी आईपीओ में करना है निवेश, जानिए कौन कौन कंपनियां करेंगी लॉन्च…
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने के लिए क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक