लखनऊ. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में यूपी के शुभम द्विवेदी की मौत हुई थी. गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार हुआ. इस दौरान सीएम योगी समेत प्रदेश सरकार के तमाम नेताओें ने शुभम द्विवेदी के घर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस बीच अखिलेश यादव का एक विवादित बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि “परिवार से मेरा कोई संबंध नहीं”.

दरअसल, प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने अखिलेश यादव से पूछा कि आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के घर मुख्यमंत्री और सभी नेता गए है क्या आप भी जाएंगे? इसका जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि ‘हालांकि परिवार से मेरा कोई संबंध नहीं है. मैं अपनी पार्टी के लोगों से कहूंगा कि ऐसी घटना में जरूर पहुंचना चाहिए.’
क्या जताना चाहते हैं अखिलेश?
अखिलेश के इस बयान से क्या अंदाजा लगाया जाए? उनके कहे मुताबिक क्या वे केवल अपने संबंधियों के दुख में शामिल होंगे. क्या प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री होने के नाते राज्य के सभी लोग उनके अपने नहीं है. यूं तो राजनीतिक बयान में अखिलेश सबको लेकर चलने की बात करते हैं. पूरे उत्तर प्रदेश को अपना परिवार मानते हैं. लेकिन क्या इस वक्त वे इस परिवार के दुख में शामिल नहीं हो सकते थे? कोई यदि उनका संबंधी या परिचित नहीं होगा तो क्या वे किसी के दुख में शामिल भी नहीं होंगे? या उन्हें डर था कि यदि वे यहां चले गए तो कहीं PDA का वोट बैंक हाथ से ना सरक जाए. क्या अखिलेश के लिए पीडीए ही सबकुछ है? प्रदेश के अन्य रहवासियों से उनका कोई संबंध या लेना देना नहीं है?
इसे भी पढ़ें : Pahalgam Terror Attack : यूपी के शख्स ने पीएम मोदी को खून से लिखी चिट्ठी, भारत के ‘भाग्य विधाताओं’ के लिए कहा- इतिहास आपको कभी माफ नहीं करेगा
शादी के बाद घूमने गए थे शुभम
बता दें कि 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कानपुर के युवक की भी गोली लगने से मौत हो गई थी. कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी भी इस हमले का शिकार हुए थे. परिजनों के मुताबिक आतंकियों ने उन्हें सिर में बंदूक सटाकर गोली मारी थी. परिजनों ने बताया कि 2 महीने पहले ही शुभम की शादी हुई थी. जिसके बाद परिवार के 11 सदस्य कश्मीर घूमने गए थे. हमले के वक्त शुभम अपनी पत्नी के साथ घुड़सवारी कर रहे थे. परिजनों ने बताया कि आतंकियों ने नाम पूछकर गोली मारी.
मंगलवार दोपहर गोलियों से गूंजा कश्मीर
बता दें कि पहलगाम के बैसारन घाटी इलाके में मंगलवार दोपहर 2.45 सेना की वर्दी पहने हुए दो आतंकवादी पहुंचे. आतंकियों ने वहां मौजूद लोगों ने धर्म पूछा और टारगेट किलिंग करते चले गए. आतंकवादियों ने इस दौरान 50 राउंड से ज्यादा फायरिंग की. हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के विंग द रजिस्टेंट फ्रंट यानी TRF ने ली है. मरने वालों में यूपी, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के पर्यटक शामिल हैं. इनके अलावा एक नेपाल और एक यूएई के टूरिस्ट और दो लोकल भी शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें : ‘प्लान-A फेल हो गया…’, पहलगाम से लौटी महिला का सनसनीखेज खुलासा, हमले की पूरी कहानी- पहले धर्म पूछा, फिर 35 बंदूकों को…
‘पुलिस की वर्दी में थे आतंकी…’
पहलगाम में हमले के वक्त आतंकियों ने नकली वर्दी पहनी हुई थी, इसलिए शुरुआत में किसी भी पर्यटक को उन पर शक नहीं हुआ. हालांकि थोड़ी देर बाद ही, जब उन्होंने हिंदू पर्यटकों की पहचान पूछकर उन पर फायरिंग शुरू कर दी, तो मौके पर भगदड़ मच गई. आतंकियों ने जानबूझकर ऐसे हिंदू पुरुषों को निशाना बनाया, जो अपनी पत्नी या परिवार के साथ आए थे. इस आतंकी हमले की तस्वीरें और वीडियो बहुत भयानक हैं. इस वीडियो में जिन महिलाओं के पतियों पर आतंकवादी हमला हुआ है, वो रोती और बिलखती हुई दिख रही हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें