रोहित कश्यप, मुंगेली। गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुंगेली जिले के खैरा-सेतगंगा धाम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सेतगंगा धाम के विकास के लिए सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 50 लाख रुपये, राम जानकी मंदिर पर्यटन क्षेत्र विकास के लिए 50 लाख रुपये तथा गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम आयोजन के लिए 10 लाख रुपये की घोषणा की। मुख्यमंत्री साय ने जैतखंभ की पूजा-अर्चना कर पालो चढ़ाई, गुरुगद्दी एवं राम जानकी मंदिर में दर्शन कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गुरु घासीदास बाबा ने समाज को समानता, सद्भाव और मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी है। बाबा के विचार आज भी सामाजिक एकता और भाईचारे को सुदृढ़ करते हैं।


मुख्यमंत्री साय ने राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने और छत्तीसगढ़ के 25 वर्ष पूरे होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश में सड़क, बिजली, सुरक्षा और विकास के कार्य तेजी से हो रहे हैं। गरीबों को प्रधानमंत्री आवास सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। किसानों से 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी की जा रही है और किसानों के धान का एक-एक दाना खरीदा जाएगा। महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख से अधिक महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण के लिए राशि दी जा रही है। प्रशासन में पारदर्शिता के लिए ई-ऑफिस को बढ़ावा दिया जा रहा है तथा नक्सलवाद उन्मूलन की दिशा में भी ठोस कार्य किए जा रहे हैं।

उपमुख्यमंत्री एवं अन्य मंत्रियों ने कही यह बात
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में प्रदेश में गांव, गरीब और सभी वर्गों का तेजी से विकास हो रहा है। अनुसूचित जाति प्राधिकरण को सशक्त करते हुए इसके बजट को 50 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 75 करोड़ रुपये किया गया है। उन्होंने गुरु घासीदास जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बाबा का ‘मनखे-मनखे एक समान’ का संदेश आज भी समाज के लिए अत्यंत प्रासंगिक है। बाबा ने अपने समय में ऊँच-नीच, भेदभाव और छुआछूत जैसी सामाजिक बुराइयों का सशक्त विरोध किया और सामाजिक समरसता का मार्ग दिखाया। हो रहा है। कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब एवं खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने भी गुरु घासीदास जयंती की शुभकामनाएं देते हुए समाज के हित में सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। विधायक पुन्नूलाल मोहले ने गुरु घासीदास बाबा के जीवन आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए सेतगंगा क्षेत्र के विकास से जुड़ी मांगें रखीं।

लालपुर धाम भी पहुंचे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जिले के तहसील मुख्यालय लालपुरधाम में आयोजित गुरु घासीदास जयंती एवं तीन दिवसीय मेला कार्यक्रम में भी शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने बाबा गुरु घासीदास मंदिर एवं जैतखाम में विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम स्थल पर सतनामी कल्याण समिति बंधवा, लालपुर के पदाधिकारियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा पुष्पमाला से मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री साय ने लालपुर क्षेत्र के युवाओं को बड़ी सौगात देते हुए लालपुर में नवीन महाविद्यालय की घोषणा की। साथ ही मेला एवं कार्यक्रम आयोजन के लिए दी जाने वाली राशि को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 15 लाख रुपये करने, कार्यक्रम स्थल के प्रवेश द्वार निर्माण के लिए 25 लाख रुपये तथा मुंगेली सतनाम भवन के जीर्णाेद्धार के लिए 25 लाख रुपये की स्वीकृति की घोषणा की।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें



