गोरखपुर. गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima 2025) के पावन अवसर पर गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ महाराज ने गुरुवार को श्री गोरखनाथ मंदिर में शिवावतारी महायोगी गुरु श्री गोरखनाथ जी के दर्शन-पूजन कर समस्त विश्व के कल्याण और मंगल की प्रार्थना की.

इस आध्यात्मिक अवसर पर महंत योगी जी ने अपने पूज्य गुरुओं की स्मृति में विशेष आराधना की. उन्होंने श्री योगिराज गम्भीरनाथ जी महाराज, युगपुरुष ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ जी महाराज, और राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

इसे भी पढ़ें : PM मोदी को मिला नामीबिया का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, CM योगी ने दी बधाई, तारीफ में पढ़े कसीदे

गुरु परंपरा को नमन करते हुए महंत योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “गुरु का आशीर्वाद ही जीवन को सार्थकता और दिशा प्रदान करता है”.