लखनऊ ब्यूरो. बीएसपी चीफ मायावती ने अपना 62वां जन्मदिन लखनऊ में मनाया. इस मौके पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा.
मोदी पर हमला करते हुए मायावती ने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनावों में हर-हर मोदी, घर-घर मोदी वाले मोदी जी बेघर होते होते बचे हैं. मायावती ने गुजरात में भाजपा को कांग्रेस से मिली कड़ी टक्कर पर तंज कसते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा. मायावती यहीं नहीं ठहरी उन्होंने कांग्रेस को भी निशाने पर लिया. हमेशा की तरह बहन जी इस बार भी दलितों की एकमात्र मसीहा खुद को बताने से नहीं चूकी.
अपनी राज्यसभा से इस्तीफे को भुनाने का कोई मौका मायावती चूकना नहीं चाहती. इसलिए उन्होंने इस कांफ्रेंस में अपने राज्यसभा के इस्तीफे का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि मुझे राज्यसभा में बोलने नहीं दिया जा रहा था जिसके चलते मैंने इस्तीफा दिया. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का हवाला देते हुए मायावती ने कहा कि इसी तरह से उन्हें भी परेशान किया जा रहा था. जिसके चलते उन्होनें कानून मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था. मायावती ने कहा कि लोगों को मेरे इस्तीफे का मतलब समझ में आ गया है इसीलिए निकाय चुनावों में लोगों ने उनको जमकर सपोर्ट किया. मायावती का जन्मदिन जन कल्याणकारी दिवस के रुप में मनाया जा रहा है.