रिपोर्ट- कुंजबिहारी, जांजगीर।  जांजगीर-चाम्पा के अकलतरा से कांग्रेसी विधायक चुन्नीलाल साहू सोमवार को बीच सड़क पर ही धरने पर बैठ गए. विधायक अपनी जिन चार सूत्रीय मांग को लेकर सड़क पर धरना दिए उनमें भारी वाहनों की आवाजाही बंद करने की मांग प्रमुख है.
बलौदा-हरदीबाजार मार्ग में बढ़ते सड़क हादसे को लेकर नाराज थे. विधायक के धरने की वजह से 3 घंटे तक बलौदा-हरदीबाजार मार्ग में वाहनों की आवाजाही बंद रही. जिससे रोड के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। विधायक के धरने में बैठने की खबर से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मौके पर अकलतरा तहसीलदार पहुंचे और उन्होंने 7 दिन के भीतर व्यवस्था सुधारने का आश्वासन दिया.
जिसके बाद विधायक चुन्नीलाल साहू ने धरना समाप्त किया. विधायक ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर अमल नहीं हुआ तो फिर वे उग्र आंदोलन करेंगे. दरअसल, बलौदा क्षेत्र में 4 कोलवाशरी है, जहां हर दिन सैकड़ों की संख्या में भारी वाहनों की आवाजाही होती है. इससे दुर्घटनाएं बढ़ी हैं.
 बलौदा-हरदीबाजार और अकलतरा मार्ग में बीते 15 दिनों में 4 लोगों की सड़क हादसे में मौत हुई है. दर्जन भर भारी वाहनों की चपेट में आ चुकी हैं जिसकी वजह से इनकी मौत हो चुकी है. इस सड़क में हादसों का सिलसिला जारी है. इस मामले में प्रशासन के गंभीर नहीं होने पर विधायक ने सड़क पर धरना देने का एलान किया था.
विधायक ने बायपास मार्ग बनाने और सुबह 8 से रात तक मार्ग में नो-एंट्री रखने की भी मांग की है.