शदर पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा है. कमलनाथ ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कहा कि जो लोग स्वतंत्रता प्रेमियों का विरोध करते थे, वह आज हमें राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें ः दलित सरपंच के ध्वजारोहण करने पर दंबग सेक्रेटी ने की मारपीट, मामले की जांच में जुटी पुलिस

दरअसल, कमलनाथ छिंदवाड़ा के दौरे पर हैं. जहां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कमलनाथ ने ध्वजारोहण किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा है. कमलनाथ ने कहा कि राष्ट्रवाद की बात करने वाले हमें अपने एक भी नेता का नाम बता दें या उसकी फोटो दिखा दें, जिसने आजादी की लड़ाई में भाग लिया हो.

इसे भी पढ़ें ः स्वतंत्रता दिवस पर यहां 25 कैदियों को मिली आजादी, रिहाई के बाद बयां की अपनी कहानी…

कमलनाथ ने कहा कि आजादी के समय नेहरू जी के सामने देश को एक झंडे के नीचे रखने की चुनौती थी, एकरूपता बनाए रखने की चुनौती थी. आज उसी के कारण हम यह आजादी का उत्सव मना पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि नारे देने से देश नहीं चलता. आज देश का युवा बेरोजगार है. यह एक बहुत बड़ी चुनौती हमारे सामने है.

इसे भी पढ़ें ः मंत्री प्रेमसिंह पटेल नहीं कर पाए ध्वजारोहण, सीने में दर्द के बाद किया गया निजी अस्पताल में भर्ती, एयरलिफ्ट की तैयारी