सत्या राजपूत, रायपुर. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अंगदान करने वालों के परिजनों का सम्मान किया जाएगा. इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव ने 7 जिलों रायपुर, बस्तर, बिलासपुर, कोरबा, कांकेर, राजनांदगांव और दुर्ग के कलेक्टर को पत्र लिखा है. इस मौके पर अलग-अलग जिलों के 12 अंगदाताओं के परिजनों का सम्मान किया जाएगा. इसका आदेश लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और चिकित्सा शिक्षा विभाग मंत्रालय से जारी किया गया है.

पत्र में लिखा है कि अंगदान एक अत्यंत मानवीय एवं जीवनरक्षक कार्य है, जिसके माध्यम से अनेक जरूरतमंद व्यक्तियों को नया जीवन प्रदान किया जा सकता है. छत्तीसगढ़ राज्य में अंगदान के प्रति जन-जागरूकता अभी भी अपेक्षाकृत कम है, जिसके कारण इस दिशा में प्रोत्साहन की आवश्यकता है. अंगदान को बढ़ावा देने एवं समाज में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से यह आवश्यक है कि अंगदाताओं के अमूल्य योगदान का सम्मान किया जाए.

कृपया 15 अगस्त 2025 (स्वतंत्रता दिवस) को आयोजित जिला स्तरीय समारोह में अंगदाताओं के परिजनों को आमंत्रित कर जिला प्रशासन की ओर से सम्मान पत्र/प्रशस्ति पत्र प्रदान करने की व्यवस्था सुनिश्चित करें. यह सम्मान न केवल उनके महान एवं मानवीय निर्णय का आदर होगा, बल्कि अन्य नागरिकों को भी अंगदान के लिए प्रेरित करेगा. कार्यक्रम को गरिमामय एवं सुव्यवस्थित रूप से आयोजित किया जाए.

इन लोगों का होगा सम्मान