रायपुर। सीटू के स्थापना के 50 साल पूरे होने पर मजदूरों ने सीटू का लाल झंडा लहराते हुए जाति, धर्म के आधार पर बांटने वाली सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ मजदूरों को एकजुट करने आगे बढ़ने का संकल्प लिया. इस दौरान रायपुर में सीटू कार्यकर्ताओं ने मानव श्रृंखला बनाई.

रायपुर के अलावा भिलाई, राजनांदगांव, बालोद, राजहरा, धमतरी,कोरबा, बिलासपुर, कोरिया, सरगुजा, रायगढ़ सहित अन्य स्थानों में भी सीटू से संबद्ध युनियनों ने अपने कार्यस्थलों, दफ्तरों, मजदूर कालोनियों में झंडा फहराया. इसके अलावा बड़ी संख्या में मजदूरों ने अपने-अपने घरों मे परिवारिक सदस्यों के सहयोग से सीटू का झंडा लगाया.

रायपुर के अलावा राज्य के औद्योगिक जिलों में तीन सौ से अधिक जगहों पर भी शारीरिक दूरी को ध्यान में रखकर तालाबंदी के नियमों का पालन करते हुए अपनी सीमित उपस्थिति के साथ बिना एक-दूसरे को छुए मानव श्रृंखला बनाई. राजधानी में पुलिस लाइन, नूरानी चौक, खदान बस्ती, रामनगर में सीटू कार्यकर्ताओं ने मानव श्रृंखला का निर्माण किया.

इसका नेतृत्व सीटू नेता बी सान्याल, एमके नंदी, धर्मराज महापात्र, एससी भट्टाचार्य, नवीन गुप्ता, प्रदीप मिश्र, एलेक्सजेंडर तिर्की, सुरेन्द्र शर्मा, प्रदीप गाभने, केके साहू, मारुति डोंगरे, ज्योति पाटिल, ऋषि मिश्र, सुधाकर दिघे, हेमंत परमार, चंदन प्रधान, अजय, शीतल पटेल, मनोज देवांगन, हिरामन वैष्णव, तिलक वर्मा, भाऊ राम वर्मा, पुष्पा, गोदावरी कर रहे थे.

कार्यक्रम में कोयला, स्टील, फार्मा , बालको, लौह-अयस्क और खदानों के मजदूरों के अलावा परिवहन, निर्माण, बीडी उधोग के श्रमिक सेल्स प्रमोशन इंपलाइज, स्कीम वर्कर, आंगनबाड़ी, मध्यान्ह भोजन के मजदूर – कर्मचारियों, बीमा कर्मचारियों ने भी बड़ी संख्या में हिस्सा लिया.