राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। देश में बढ़ती महंगाई को लेकर एक बार फिर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. मध्य प्रदेश के कांग्रेस के एक मात्र लोकसभा सांसद एवं कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने बढ़ती महंगाई पर केंद्र सरकार पर तंज कसा है. सांसद नकुलनाथ ने कहा कि विकास की रफ्तार और तेज हुई है, घरेलू सिलेंडर 25 और कॉमर्शियल 84 रुपए महंगा हुआ है.

बता दें कि सांसद नकुलनाथ के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी सरकार को घेरते हुए नजर आ रहे हैं. कमलनाथ ने एक ट्विट करते हुए कहा कि रसोई गैस के दाम में 25.50 रुपये की वृद्धि के बाद भोपाल में सिलेंडर की कीमत 840.50 रुपए हो गई है. एक तरफ कीमत बढ़ाई जा रही है और दूसरी तरफ सब्सिडी चुपके से खत्म कर दी गई है. उन्होंने कहा कि सरकार चोरी और सीनाजोरी पर उतर आई है. लोकतंत्र को लूटतंत्र बनाने की साजिश बंद करिए.

इसे भी पढ़ें ः रेत भरा डंपर पलटने से पिता-पुत्र की दबने से हुई मौत

गौरतलब है कि देश में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है. जिसको लेकर विपक्ष लगातार सरकार को घेरत हुई नजर आ रही है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी भी महंगाई को लेकर तरह तरह के बयान दे रही है.

इसे भी पढ़ें ः रसोई गैस के दाम में 25.50 रुपये की बढ़ोत्तरी, 6 महीने में 140 रुपये महंगा, सब्सिडी भी घटी