आगामी 21 जून को आयोजित होने जा रहे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2025) का राज्य स्तरीय कार्यक्रम इस बार चमोली जनपद स्थित भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में आयोजित किया जाएगा. जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ 10 देशों के राजदूत शामिल होंगे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि योग के रूप में भारत ने दुनिया को आरोग्य और स्वस्थ्य रहने का मंत्र दिया है. इसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की पहल की है. इसी क्रम में 11वां योग दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम भराड़ीसैंण में आयोजित किया जा रहा है.
इसे भी पढे़ं : ‘अगले 10 वर्षों के लिए लक्ष्य निर्धारित करें’, मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों को दिए कड़े निर्देश, कहा- स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा दिया जाए
निदेशक आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवाएं डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि प्रतिवर्ष के तरह इस बार भी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2025) प्रदेशभर में व्यापक स्तर पर मनाया जाएगा. इसी क्रम में मुख्य राज्य स्तरीय कार्यक्रम चमोली जनपद में स्थित भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में आयोजित किया जा रहा है.
10 देशों के राजदूत भी होंगे शामिल
उन्होंने बताया कि इस आयोजन में सीएम धामी के साथ 10 देशों के राजदूत भी शामिल होंगे, उक्त सभी गणमान्य 20 जून के दोपहर तक भराड़ीसैंण पहुंच जाएंगे. कुल मिलाकर मुख्य आयोजन में एक हजार से ज्यादा लोग भाग लेंगे. इसलिए कार्यक्रम की व्यापकता को देखते हुए, व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इसके साथ ही प्रदेश भर में भी इस दिन 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस भव्य स्तर पर मनाया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें