रायपुर। बागेश्वर धाम के नाम से प्रसिद्ध शास्त्री धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों हर किसी के जुबान पर हैं. टीवी में हेडलाइन और अखबारों में उनके चमत्कार के किस्से सुर्खियों के बीच विवादों में भी हैं. अब ये चमत्कार सियासी रंग में आ गए हैं. धर्मांतरण पर छिड़ी जंग के बीच CM भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि चमत्कार दिखाना जादूगरों का काम होता है.

भाजपा कर रही गुंडागर्दी- CM

सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के आरोपों पर कहा कि धर्मांतरण पर हमने लगातार कार्रवाई की है, लेकिन भाजपा इसके नाम से गुंडागर्दी कर रही है. हम इसे रोकने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं.

धर्मांतरण पर घर वापसी पर क्या बोले CM ?

वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा कार्य समिति की बैठक पर सवाल किया. आखिरकार कोई केंद्रीय नेता वहां गया क्यों नहीं. धर्मांतरण पर घर वापसी और बाबा की बात पर कहा कि जो लोग वापस कराए हैं, उन्हें यह भी बताना चाहिए कि उन्हें किस वर्ण में रखा गया है.

चमत्कार दिखाना जादूगरों का काम- भूपेश बघेल

साथ ही उन्हें किस समाज से जोड़ा गया है. महाराज धीरेंद्र शास्त्री की चमत्कारों को लेकर सीएम ने कहा कि वो चाहे कोई भी मार्ग अपनाएं, कोई मार्ग से साधना करें, उसे सिद्धियां मिल ही जाती है, लेकिन किसी को इस तरह चमत्कार नहीं दिखानी चाहिए. इससे केवल समाज में जटिलता आती है. मख्यमंत्री ने कहा कि चमत्कार दिखाना जादूगरों का काम होता है.

सीएम ने कहा जो भी आत्मसाक्षात्कार करना चाहते हैं, जो साधना करते हैं, चाहे वह भक्ति का मार्ग हो, चाहे ज्ञान का मार्ग हो, चाहे राजयोग करें, चाहे कोई तंत्र करें, विद्या तंत्र की बात नहीं कर रहा हूं, जिस मार्ग से साधना करें, उस साधक को सिद्धियां मिल ही जाती हैं. सिद्धि होती है. इतनी सिद्धियां मिलती हैं कि जो बीमार है, आप उसको ठीक भी कर सकते हैं. कोई सामान है, उसे हवा में ला सकते हैं. यह सारी सिद्धियां मिलती हैं. इस मामले में मैं दो महापुरुषों का उदाहरण देना चाहता हूं. पहला रामकृष्ण परमहंस के जीवन काल में जो जो साधक हैं, उनके पास मैंने साधना की है. 25 साल मैंने साधना की और मैं पानी में चल सकता हूं और वह चौकी रामकृष्ण परमहंस गंगा नदी के किनारे उस नदी में वह पैदल चल कर बता दिए, फिर वापस पैदल चलते रामकृष्ण परमहंस ने पूछा कि आपने इस योग्यता को हासिल करने के लिए कितने साल लगाया, बोले 25 साल लगे. आप योग साधना के लिए 25 साल लगा दिए. आप नदी पार कर सकते हैं. सीएम ने आगे कहा कि नाव में जाने में 2 रुपए लगता है. 2 बचाने के लिए आपने 25 साल जीवन का बेकार कर दिया.

वहीं सीएम ने आगे कहा कि दूसरी बात भगवान बुद्ध के जीवन में भी एक महिला थीं, जिसका मात्र 1 पुत्र था. उसकी मृत्यु हो जाती है और मृत बच्चे की जो मां है, उसको पता चला कि बुद्ध आए हुए हैं, तो उनके पास हो जाती हैं कि आप तो तथागत हैं. मैं वृद्ध महिला हूं मैं मेरा एकमात्र सहारा है और इसको आप जिंदा कर दें. बोले जिंदा तो हो सकता है, लेकिन उन्होंने कहा कि एक शर्त है. गांव में जाएं जिसके भी घर में किसी की मृत्यु ना हुई हो उस घर से एक मुट्ठी सरसों ले आएं. महिला आशा से उम्मीद से हर घर पहुंची. उन्होंने कहा कि आपके घर में कोई मृत्यु नहीं हुई हो तुम तो मुझे एक मुट्ठी सरसों दे दीजिए. दिनभर घूमती रही, वह शाम को वापस आ गई. उन्होंने कहा कि ऐसा कोई घर नहीं मिला, जिसमें मृत्यु न हुई हो.

मृत्यु अनिवार्य है, उसको जलाया नहीं जा सकता, लेकिन उस महिला को सत्य का ध्यान हुआ. आप साधना के क्षेत्र में सिद्धियां प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन इसको चमत्कार दिखाना नहीं चाहिए. यह जादूगरों का काम है. इसमें समाज में उजड़ता आती है. यह उचित नहीं है, जितने ऋषि मुनि हुए हैं, उन सबने इसको रोका है कि इस प्रकार के चमत्कार नहीं दिखाना चाहिए. सिद्धियों का प्रयोग नहीं करना चाहिए दिया है.

इसमें कोई शक नहीं है आप जाएंगे मुसलमान जो पीर फकीर जो रहते हैं. वह ताबीज देते हैं चमत्कार दे हो जाता है. ईसाइयों में चंगाई सभा उसमें भी वही चमत्कार है. चमत्कार से समाज में उजड़ता आती है. इसे अवाइड करना चाहिए. वहीं सीएम ने कहा कि जोशीमठ समाप्त होने वाला है, चमत्कार है तो बचा लो. अब इस चुनौती को स्वीकार करेगा, क्या प्रकृति के साथ अगर छेड़खानी कर रहे हो तो प्रकृति के विपरीत जाकर अगर कोई काम कर रहे हो तो उसे तो भोगना ही पड़ेगा.

समाज में यह बताना चाहिए कि हमको यह काम नियम का पालन करते हुए करना है चाहिए. सच्चरित्र होना चाहिए. सत्य के मार्ग में चलना चाहिए. हमारे संत महात्मा लगातार बोलते आ रहे हैं कितनी जाति है, कितने धर्म हैं. इस धरती पर आए और मिट गए, लेकिन भारत हमारा देश है और यह संस्कृति हमारी हजारों साल पुरानी है. कभी समाप्त नहीं हुई. इतने आक्रमण हुए हैं. महाभारत भी हो गया. आक्रमण भी हुए, लेकिन लेकिन हमारी भारतीय संस्कृति को कोई खत्म नहीं कर पाया, जो धर्म बचाने का ठेका लेते हैं, वह धोखे में हैं.

छग में बड़ी तेजी से धर्मांतरण हो रहा- सुनील सोनी

वहीं सीएम भूपेश बघेल द्वारा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर दिए गए बयान पर बीजेपी की प्रतिक्रिया सामने आई है. सांसद सुनील सोनी ने कहा कि शास्त्री का बड़ा उद्देश्य है, जो छग में बड़ी तेजी से धर्मांतरण हो रहा है, वो रुके. इस मुद्दे को मैंने लोकसभा में भी उठाया था. बस्तर के अंदर अदिवासी नृत्य भी विलुप्त हो रहा है.

धर्म मंच को चुनौती देना अनैतिक- सांसद सोनी

सांसद ने कहा कि यह धर्मान्तरण के कारण हो रहा है. देश से अलग करने का षड्यंत्र चल रहा है, इसका हम विरोध करते हैं. सब अपने धर्म में वापस लौटे, इसलिए धीरेंद्र शास्त्री प्रयास कर रहे हैं. हम उनके समर्थन में है. धर्म मंच को चुनौती देना अनैतिक है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus