आज भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 136वें स्थापना दिवस पर सोमवार को पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में ‘कांग्रेस संदेश पदयात्रा’ निकालेंगे.
लखनऊ। केंद्र सरकार द्वारा पारित किये गए काले किसान कानूनों के विरुद्ध हमारे देश के किसान दिल्ली की सीमा पर पिछले 32 दिनों से इस हाड़ कंपा देने वाली ठण्ड में आन्दोलन कर रहे हैं. विपक्षी राजनीतिक दल भी इन कानूनों को लेकर केंद्र सरकार का विरोध कर रहे हैं. वहीं, आज भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 136वें स्थापना दिवस पर सोमवार को पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में ‘कांग्रेस संदेश पदयात्रा’ निकालेंगे.
काँग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में राज्य की हर विधानसभा में वरिष्ठ काँग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं जनता के साथ केंद्र सरकार के खिलाफ व खेत और किसान की रक्षा में ‘कांग्रेस संदेश पदयात्रा’ निकाली जाएगी. इस पदयात्रा का शुभारंभ यूपी काँग्रेस के मीडिया संयोजक श्री ललन कुमार के नेतृत्व में लखनऊ जिले की बक्शी का तालाब (169) विधानसभा से की जाएगी.