राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। आदिवासी नेता और पूर्व मंत्री सुलोचना रावत के बीजेपी में शामिल होने से सूबे की सियासत गरमा गई है। कांग्रेस ने सुलोचना रावत को बिकाऊ कहा है। कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर कहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा कार्यकर्ता – नेता सिर्फ़ दरी बिछाने के लिए ही हैं। बेचारे रात-दिन संघर्ष कर फ़सल तैयार करते है और काटने के लिये पार्टी बिकाऊ को खड़ा कर देती है। बेचारे वर्षों के टिकाऊओ को बिकाऊओ के लिये काम करना पड़ता है। कब तक भाजपा कार्यकर्ताओं का हक़ मारती रहेगी न्यू भाजपा।
कांग्रेस के बयान पर बीजेपी ने निशाना साधा है। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के नेता बिकाऊ बोल रहे हैं। ये जनजातीयों का अपमान है। आदिवासी बहन का, मातृशक्ति को कांग्रेस ने अपमानित किया है। सुलोचना रावत ने प्रधानमंत्री, सीएम शिवराज के काम से प्रभावित होकर बीजेपी की सदस्यता ली है।
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक