Bihar Chakka Jam: महागठबंधन में शामिल कांग्रेस और RJD ने 9 जुलाई को बिहार में “बिहार बंद एवं चक्का‑जाम” की घोषणा की है. इस चक्का‑जाम और बंद में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव सक्रिय रूप से भाग लेंगे. महागठबंधन ने यह कदम बिहार में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण और हाल ही में पारित किये गए नए श्रम कानूनों के विरोध में उठाया है. आज सोमवार को हुई संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की गई.
‘राहुल और हम मिलकर करेंगे चक्का जाम’
इस संबंध में मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, “9 तारीख को राहुल गांधी और हम, दोनों मिलकर चक्का जाम करेंगे. बिहार में जिस तरह से गरीबों के अधिकार, मत का अधिकार छीनने की कोशिश की जा रही है. हम उनके हक के लिए चक्का जाम करेंगे और ट्रेड यूनियनों का भी पूरा साथ देंगे.”
बढ़ते अपराध को लेकर बोला हमला
वहीं, राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि, अपराधी बेलगाम हैं, नीतीश कुमार ने अपनी नैतिकता बेच दी है और अपराधियों ने उनकी नैतिकता खरीद ली है, इसीलिए अब तक मुख्यमंत्री ने बिहार में बढ़ते अपराध पर कुछ नहीं कहा. अपराधी बेकाबू हैं. जेलों की क्या स्थिति है? बिहार में स्थिति भयावह है. बिहार का दुर्भाग्य है कि जब भी भाजपा सत्ता में आती है, नीतीश कुमार सत्ता में होते हैं, अपराधियों को जेल से रिहा करने के लिए नए कानून बनाए जाते हैं, पैरोल दी जाती है.
उन्होंने आगे कहा कि, आज बिहार में कौन सुरक्षित है? न डॉक्टर, न इंजीनियर, न व्यवसायी, न किसानों की बेटी, न किसान, न भाजपा या किसी अन्य पार्टी के नेता सुरक्षित हैं, पुलिस ही सुरक्षित नहीं है. आपके राज में कौन सुरक्षित है? व्यवसायी बाहर जाने से डर रहे हैं. बिहार को ऐसी निकम्मी सरकार नहीं चाहिए.
ये भी पढ़ें- Bihar Voter Verification Case: बिहार वोटर वेरिफिकेशन पर होगी ‘सुप्रीम सुनवाई’, इस दिन सुनी जाएंगी दलीलें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक