Lok Sabha Election 2024. सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने महराजगंज के निचलौल स्थित किसान डिग्री कालेज परिसर में आज इंडिया गठबंधन की तरफ से चुनावी जनसभा को संबोधित किया. अखिलेश यादव ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने मोदी सरकार के मंत्री और महराजगंज के भाजपा उम्मीदवार पर सीधा हमला करते हुए कहा कि देश के खजाने के मालिक रहे हैं यहां के मंत्री और कई बार के सांसद ने अपने महराजगंज के लिए क्या किया?

सपा प्रमुख ने कहा कि देश और प्रदेश की डबल इंजन और यहां की तीसरी इंजन मिलने के बाद भी विकास यहां तक आते आते हॉफ जाता है. चाहें बगल वाले इंजन हो या दिल्ली वाली किसी ने भी यहां के लिए कुछ भी नही किया. बिना नाम लिए देश के प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि सुना है वह अभी से काफी देर तपस्या के लिए जा रहे हैं. 4 जून को जब देश की 140 करोड़ जनता भाजपा को 140 सीटों के लिए भी जब तरसा देगी, तब तपस्या छोड़ शायद कहते फिरेंगे कि मेरी तपस्या में कमी रह गई.

इसे भी पढ़ें – Politics News : राजभर को बड़ा झटका, सुभासपा के 52 नेताओं ने दिया इस्तीफा, अब इस पार्टी में हुए शामिल

अखिलेश यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन के गारंटी और न्याय पत्र का उल्लेख करते हुए कहा की सरकार बनते ही युवाओं को 30 लाख नौकरी देने के साथ ही अग्निवीर को समाप्त कर दिया जाएगा. खेती किसानी को जीएसटी से मुक्त कर किसानों का सभी कर्ज माफ कर दिया जाएगा. कोविड वैक्सीन के बहाने भाजपा का चुटकी लेते हुए कहा कि वैक्सीन कंपनियों से चंदा लेकर बदले में लोगों को हार्टटैक दे रहे हैं. इतना ही नहीं, ग्राम प्रधानों और बीडीसी में जोश भरते हुए कहा की उन्हें डरने की जरूरत नहीं है. विकसित भारत संकल्प यात्रा के नाम पर शोषण करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देने की जरूरत है.

वहीं, इस दौरान छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इंडिया गठबंधन को देश भर में मिल रहे अपार समर्थन से दिल्ली में बैठे सत्ताधीश घबराए हुए हैं. सिलिंडर वाली रानी अब स्मृतियों में ही नजर आएंगी. कांग्रेस की गारंटी और न्याय पर हर जाति, धर्म तथा तबके के लोगों को भरोसा है. और इसी भरोसे पर चार जून को देश में सत्ता का महा परिवर्तन होने जा रहा है. ऐसे में भाजपा की विदाई तय है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक