प्रयागराज. अखिलेश यादव ने यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि दलित उत्पीड़न के मामले में यूपी सबसे आगे है. बीजेपी को स्वामी विवेकानंद से सीखने की जरूरत है, क्योंकि कोई वस्त्र से नहीं, बल्कि विचारों से योगी बनता है.

इतिहास को इतिहास रहने दिया जाए- अखिलेश

इससे पहले उन्होंने वक्फ बिल और बीजेपी की नीतियों पर तीखा बयान दिया. उन्होंने कहा हम वक्फ बिल के खिलाफ थे और बीजेपी सिर्फ छीनने की राजनीति करती हैं. अखिलेश ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने बौद्ध और जैन धर्मों के धार्मिक स्थलों की भूमि छीन ली है और वे भू माफिया पार्टी बन चुकी है. उन्होंने औरंगजेब विवाद पर उन्होंने कहा कि इतिहास को इतिहास रहने दिया जाए.