कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। हिंदू पंचांग के मुताबिक हर वर्ष आषाढ़ माह की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भगवान जगन्नाथ यात्रा निकाली जाती है. इस साल भी यह यात्रा 20 जून निकाली गई. अब पुरी की तर्ज पर ग्वालियर में भी भगवान जगन्नाथ की यात्रा निकलेगी. 24 जून को शाम 4 बजे यात्रा शुरू होगी. जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे. CM के साथ केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर भगवान जगन्नाथ का रथ खीचेंगे.
ग्वालियर में भगवान जगन्नाथ की यात्रा अचलेश्वर मंदिर से विशेष पूजन अर्चन के बाद शुरू होगी. शहर के प्रमुख चौक चौराहों के साथ रास्तों से होती हुई छत्री मंडी मैदान देव गार्डन पर पूरी होगी. यात्रा मार्ग पर जगह-जगह धर्म प्रेमी पुष्प वर्षा से भगवान जगन्नाथ का स्वागत करेंगे.
ये रहेगा यात्रा का मार्ग
भगवान श्री जगन्नाथ की यात्रा अचलेश्वर मंदिर रोड स्थित जीवायएमसी मैदान से शुरू होकर इंदरगंज- दाल बाजार -लोहिया बाजार -पाटनकर चौराहा- दौलतगंज- महाराज बाड़ा- सराफा बाजार -डीडवाना ओली -गश्त का ताजिया- नई सड़क -हनुमान चौराहा- जनकगंज- छत्री मंडी मैदान होते हुए देव गार्डन पर पूरी होगी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक