बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) की शानदार एक्टिंग के साथ अपने दमदार अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं. करोड़ों लोग उनके दिवाने हैं. वहीं, आज 22 जुलाई को उनकी पत्नी मान्यता दत्त (Maanayata Dutt) अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं. पत्नी के जन्मदिन पर एक्टर ने प्यारे और स्पेशल अंदाज में उन्हें विश किया है.

संजय दत्त ने लिखा – ‘हैप्पी बर्थडे मां’

बता दें कि संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने अपनी पत्नी मान्यता दत्त (Maanayata Dutt) के साथ अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है. इस पोस्ट में उन्होंने एक प्यार भरा नोट भी लिखा है. इस पोस्ट के एक्टर ने कैप्शन में लिखा- ‘हैप्पी बर्थडे मा, मेरी जिंदगी में रहने के लिए शुक्रिया. आप हमेशा मेरी ताकत और सपोर्ट रही हो, मेरी एडवाइजर, मेरी पिलर, भगवान आपको हमेशा खुशियां दे. लव यू ऑलवेज… मां..’

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

फिल्मों में मान्यता को नहीं मिली सफलता

संजय दत्त (Sanjay Dutt) की तरह उनकी पत्नी मान्यता दत्त (Maanayata Dutt) ने भी फिल्मों में करियर बनाने की कोशिश किया था, लेकिन उन्हें वो सफलता नहीं मिली जो उनके पति के पास थी. वो बी ग्रेड फिल्मों में आइटम नंबर्स के अलावा वो कुछ ही फिल्मों में नजर आईं थी. मान्यता दत्त (Maanayata Dutt) का जन्म मुस्लिम परिवार में हुआ था. उनका नाम दिलनवाज शेख रखा गया था. इंडस्ट्री में सारा खान के नाम से जाना जाता था.

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

संजय दत्त से बीस साल छोटी हैं मान्यता

बता दें कि फिल्म लवर्स लाइक अस (Lovers Like Us) के दौरान संजय दत्त (Sanjay Dutt) और मान्यता दत्त (Maanayata Dutt) की मुलाकात हुई थी. वो संजय से उम्र में बीस साल छोटी हैं. संजय दत्त (Sanjay Dutt) की पहली शादी से बेटी त्रिशाला से मान्यता दत्त (Maanayata Dutt) महज दस साल ही बड़ी हैं.