विक्रम मिश्र, लखनऊ. उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सरकार से अपील की है कि महाकुंभ जैसे बड़े आयोजन के उपहार स्वरूप कुछ ऐसी योजनाएं सरकार को शुरू करनी चाहिए जिसका फायदा आम जनमानस को मिल सके.

बसपा प्रमुख मायावती ने X पर पोस्ट करते हुए कहा कि यूपी में भी गरीबी बेरोजगारी और महंगाई आदि से त्रस्त लोग के हितों में यहां चल रहे विधानसभा सत्र में सरकार को कुछ ऐसी योजनाओं को भी शुरू करना चाहिए जिससे कि गरीब युवाओं को राहत मिल सके.

इसे भी पढ़ें : सड़क से सदन तक जनता की लड़ाई : आज यूपी विधानसभा का घेराव करेगी कांग्रेस, अजय राय बोले- सरकार हमारे कार्यकर्ताओं की हत्या करना चाहती है

उन्होंने आगे कहा कि ऐसा किए जाने पर फिर सरकार का यहां प्रयागराज के महाकुंभ का इन गरीबों के लिए बहुत बड़ा उपहार होगा. इससे फिर इन गरीब तबके के लोगों को राहत जरूर मिल सकेगी.