रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को राशि का भुगतान किया. उन्होंने कहा, हितग्राहियों को राशि का अनंतरण किया गया. आदिवासी परब और छत्तीसगढ़ी परब योजना की राशि भी जारी की गई. पहली बार तीज त्योहारों के लिए सरपंच की अध्यक्षता में कमेटी बनाई जाएगी.
ट्रेनों के रद्द होने पर सीएम ने कहा, गर्मी के दिनों में लोग घूमने जाते हैं. ट्रेन के रद्द होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ रही है. लोगों को जानकारी नहीं होने से घंटों प्लेटफार्म पर बिता रहे हैं. रेल मंत्री को इसे संज्ञान में लेना चाहिए.
कर्नाटक चुनाव में स्टार प्रचारकों की सूची को लेकर भूपेश बघेल ने कहा, कर्नाटक चुनाव में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को मौका नहीं मिला. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का मॉडल पूरे देशभर में चर्चा में है. युवा, महिला, किसान के लिए जो योजनाएं हैं उसकी देश में भी चर्चा है और देश के बाहर भी है. कर्नाटक चुनाव में भी इसके बारे में बात होगी.
झीरम नक्सल कांड में अरुण साव के बयान को लेकर सीएम बघेल ने कहा, हमने SIT का गठन किया. दो-तीन लोगों का नार्को टेस्ट करेंगे सब कुछ सामने आ जाएगा. दो-तीन सवाल हैं जिसका उत्तर है, मुझे जानकारी है इतने सालों में घटना स्थल में थे उनका तक गवाही नहीं ले पाए. उनसे क्या उम्मीद करेंगे. SIT गठन करते हैं तो कोर्ट चले जाते हैं.इसका मतलब दाल में कुछ काला है.
‘मोदी-शाह से हट चुका है अरुण साव का विश्वास’
अरुण साव के विकास वाले बयान को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर निशाना साधा है. सीएम ने कहा, अरुण साव तरह-तरह के बयान दे रहे हैं. उनके बयान से लगता है भाजपा में दो फाड़ हो चुका है. अरुण साव का विश्वास मोदी शाह से हट चुका है. अब वह बुलडोजर की बात करते हैं, योगी आदित्यनाथ की बात करते हैं. अरुण साव अब विश्वास कर चुके हैं कि मोदी शाह का जादू उतर चुका है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक