बलिया. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिका खड़ेगे के गेरुआ वस्त्र पर की गई टिप्पणी को लेकर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि गेरुआ वस्त्र पूरे भारत का आध्यात्मिक वस्त्र है. पूरा भारत भगवा वस्त्र पर गर्व करता है. गेरुआ वस्त्र हमारी शान है. अगर इसके खिलाफ कोई बोलता है तो देश के खिलाफ बोलता है.
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने देश की दुर्गति की है. मंत्री ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश के समय सैफई में लिस्ट बनती थी और लोगों को नौकरी मिलती थी. उनके समय के चेयरमैन जेल जा रहे हैं.
सीएम योगी भी साध चुके हैं निशाना
बता दें कि सीएम योगी भी खड़गे के बयान पर आपत्ति जता चुके हैं. सीएम योगी ने गेरुआ वस्त्र के बयान को लेकर महाराष्ट्र के अचलपुर में एक चुनावी जनसभा के दौरान मल्लिकाअर्जुन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, मैं एक योगी हूं और एक योगी के लिए देश पहले होता है. खड़गे जी आपके लिए कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति पहले है. पिछले 3 दिन से कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे जी मुझ पर नाराज हैं. मैं कह रहा हूं खड़गे जी एक योगी के लिए देश सबसे पहले है. मेरे नेता मोदी जी के लिए देश पहले है. लेकिन आपके लिए कांग्रेस का तुष्टीकरण सर्वोपरि है. खड़गे जी का गांव हैदराबाद के निजाम के आधीन रहने वाला एक गांव था.
क्या कहा था खड़गे ने?
मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड में चुनावी प्रचार के दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और संतों को लेकर कहा था कि कई साधु अब राजनेता बन गए हैं और वे गेरुआ कपड़े पहनकर समाज में नफरत फैला रहे हैं और लोगों को बांटने की कोशिश कर रहे हैं. वे लोगों के बीच नफरत फैला रहे हैं और उन्हें बांटने की कोशिश कर रहे हैं. बटेंगे तो कटेंगे जैसे बयान कोई साधु का बयान है ? कोई साधु ऐसा बयान नहीं दे सकता. ये बात आतंकी कह सकते हैं, आप नहीं. कोई नाथ संप्रदाय का साधु ऐसी बात कर ही नहीं सकता. हम डरेंगे तो मरेंगे, हम डरने वाले नहीं हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें