भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री के दिग्गज सिंगर मोहम्मद रफी (Mohammed Rafi) के आवाज और गाने को लोग आज भी काफी पसंद करते हैं. आज उनकी 45वीं डेथ एनिवर्सरी है. इस मौके पर उनके बेटे शाहिद रफी (Shahid Rafi) ने अपने पिता मोहम्मद रफी (Mohammed Rafi) से जुड़ी यादें शेयर करते हुए उनकी बायोपिक को लेकर जानकारी दी है.

बायोपिक के निर्माता हैं शाहिद रफी
बता दें कि कुछ समय पहले निर्देशक उमेश शुक्ला (Umesh Shukla) ने घोषणा की है कि वे रफी साहब की बायोपिक पर काम कर रहे हैं. इस लेकर शाहिद रफी (Shahid Rafi) ने बताया कि वो खुद इस फिल्म से बतौर निर्माता जुड़े हैं. उन्होंने बात करते हुए कहा- ‘मैंने यह तय किया था कि अब्बा की बायोपिक तभी बननी चाहिए, जब इसे सच्चाई और ईमानदारी से बनाया जाए. मेरे लिए यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि मेरे अब्बा की जिंदगी को दुनिया के सामने लाने का जरिया है. जब डायरेक्टर उमेश शुक्ला से मेरी बातचीत हुई तो मुझे उनके काम करने का तरीका और सोच समझ आई. मुझे लगा कि वही इस कहानी को सही तरीके से दिखा सकते हैं.’
Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …
शाहिद रफी (Shahid Rafi) ने आगे बताया कि उमेश जी थिएटर से आए हैं, इसलिए उन्हें किरदारों को महसूस करने का हुनर आता है. वो सिर्फ सीन नहीं बनाते, वो किरदार के भीतर जाते हैं. रफी साहब जैसे इंसान को समझने के लिए यह बहुत जरूरी है. उनकी पहले की फिल्मों में भी मैंने यह दिल से जुड़ी समझ देखी है. वे इस फिल्म के सह-निर्माता भी हैं. मेरे अब्बा की जिंदगी एक खुली किताब जैसी थी. मैं चाहता हूं कि लोग उन्हें सिर्फ गायक के तौर पर नहीं, इंसान के रूप में भी जानें. कई बार फिल्मों में सच्चाई से हटकर बातें जोड़ दी जाती हैं या बदल दी जाती हैं. मैंने शुरू से साफ कहा कि जो जैसा था, वैसा ही दिखाया जाए. हमें कुछ भी छुपाने या बदलने की जरुरत नहीं है.
आयुष्मान खुराना सबसे बड़े दावेदार
वहीं, जब शाहिद रफी (Shahid Rafi) से पूछा गया कि फिल्म में मोहम्मद रफी (Mohammed Rafi) का किरदार कौन निभाएगा? इस पर अभी कोई पक्की जानकारी तो नहीं है पर इंडस्ट्री में आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) को इस किरदार के लिए संपर्क किया गया है. इस बारे में शाहिद ने कहा कि हमारी कुछ बड़े नामों से बातचीत चल रही है. दो-तीन एक्टर्स से संपर्क भी हुआ है, लेकिन अभी तक कुछ फाइनल नहीं हुआ है. जब सब तय होगा, तब हम खुद इसकी जानकारी देंगे. हालांकि फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी हो चुकी है और अब आगे की तैयारी चल रही है. वे इस साल नवंबर या दिसंबर तक इसकी शूटिंग शुरू कर देंगे. सब कुछ सही रहा, तो यह फिल्म अगले साल यानी 2026 में सिनेमाघरों में आ सकती है.
Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …
‘अगले जन्म में भी रफी साहब का बेटा बनना चाहूंगा’
पिता मोहम्मद रफी (Mohammed Rafi) को याद करते हुए शाहिद रफी (Shahid Rafi) ने कहा, ‘वो बहुत सादगी और अमन पसंद इंसान थे. मैंने कभी उन्हें गुस्से में या ऊंची आवाज में बात करते हुए नहीं देखा. सभी उनका आदर करते थे. मेरे लिए वो सिर्फ अब्बा नहीं, एक मिसाल थे. आज भी मैं दिल से यही दुआ करता हूं कि अगर अगला जन्म हुआ तो फिर से उनका बेटा बनूं.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक