महिला आरक्षक ने SBI के क्लर्क पर गंदे मैसेज और पीछा करने का आरोप लगाया है.आरक्षक ने पुलिस अधीक्षक से इसकी लिखित शिकायत की है

दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। मध्यप्रदेश के डिंडोरी महिला थाना में पदस्थ एक महिला आरक्षक ने SBI के क्लर्क (SBI Clerk) नरेंद्र चावड़ा पर गंदे मैसेज करने का आरोप लगाया है. आरक्षक ने पुलिस अधीक्षक ( Superintendent of Police) कार्यालय पहुंचकर क्लर्क के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

महिला आरक्षक ने बताया कि स्टेट बैंक ऑफ की डिंडोरी शाखा में पदस्थ क्लर्क नरेंद्र चावड़ा ने KYC से उसका नंबर निकालकर उसके व्हाट्सएप नम्बर पर मैसेज भेजता है और उसका पीछा भी करता है. महिला आरक्षक ने कहा कि मना करने पर वह नहीं माना, इसके बाद महिला आरक्षक ने अपने रिश्तेदारों को जानकारी देते हुए इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह से की है.

वहीं SP संजय सिंह ने कहा कि महिला आरक्षक के साथ SBI बैंक के क्लर्क द्वारा गंदे मैसेज भेजने और पीछा करने की शिकायत मिली है. इस मामले की जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई करेंगे.आगे एसपी ने कहा है कि जिसने भी गलत किया है उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.

इधर, इस पूरे मामले में SBI बैंक के शाखा प्रबंधक तकबीर खान का कहना है कि जब वे बैंक में दोपहर को काम कर रहे थे, तभी बैंक के सुरक्षा गार्ड ने बताया कि पुलिस के ड्राइवर ने क्लर्क नरेंद्र चावड़ा से मारपीट करते हुए उसे जोर जबरदस्ती थाने ले गया. बैंक स्टाफ ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर इस बात पर आपत्ति दर्ज कराई है. शाखा प्रबंधक ने कहा कि बिना जांच किए और ड्यूटी के दौरान बिना किसी उच्च अधिकारियों को बताए मारपीट कर ले जाना निंदनीय है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus