नेपाल में तनाव (Nepal tension) कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि ये आंदोलन भ्रष्टाचार के खिलाफ हुआ. इससे पहले बांग्लादेश और उसके बाद श्रीलंका और अब यह घटना नेपाल में हुई है. रोजगार और भ्रष्टाचार से तंग आकर युवाओं ने सत्ता से लड़ाई लड़ी है. उन्होंने कहा कि नेपाल का युवा तोड़फोड़ कर रहा है. पशुपतिनाथ मंदिर पर भी तोड़फोड़ की है. सेना ने नेपाल को अपने कब्जे में ले लिया है. पड़ोसी देशों में अशांति का असर भारत पर पड़ सकता है, हमारे पड़ोसी देशों से रिश्ते अच्छे नहीं हैं. भारत एक बड़ा देश है, इसकी एकता और अखंडता पर कभी आंच नहीं आएगी.
दरअसल, नेपाल सरकार ने उन सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को बैन कर दिया है, जिन्होंने रजिस्ट्रेशन के लिए दी गई सात दिन की समयसीमा का पालन नहीं किया है. इसे लेकर नेपाल के विभिन्न शहरों में प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की सरकार के खिलाफ Gen-Z रिवोल्यूशन शुरू हुआ है. प्रदर्शनकारी सरकार की ओर से सोशल मीडिया पर बैन लगाए जाने की वजह से भड़के हुए है। इस दौरान भ्रष्टाचार भी बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : ‘भाजपा सरकार की पुलिस नाम पूछ कर पीटती है’… सपा ने पुलिस प्रशासन पर उठाए सवाल, कहा- PDA के लोग क्या भाजपा की पिटाई खाने के लिए ही बने हैं?
बीते 8 सितंबर (सोमवार) को हजारों की संख्या में जेन-जी पीढ़ी राजधानी काठमांडू में सड़कों पर उतर आए. में Gen-Z लड़के और लड़कियां सड़कों पर उतर आए हैं और सोशल मीडिया बैन के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. इस दौरान प्रदर्शनकारी संसद भवन में घुए गए. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए आंसू गैस के गोले दागे. इसके बाद प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हुई. युवाओं का कहना है कि सरकार ने लोगों की आवाजों को दबाने के लिए सोशल मीडिया पर बैन लगाने जैसा कदम उठाया है.
Gen-Z रिवोल्यूशन के नाम से प्रदर्शन
बता दें कि प्रधानमंत्री केपी ओली सरकार ने चार सितंबर को फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, वॉट्सऐप, रेडिट और X जैसे 26 सोशल मीडिया ऐप्स पर बैन लगा दिया था. सरकार ने कहा है कि सोशल मीडिया पर लगा ये बैन तभी हटेगा, जब ये कंपनियां नेपाल में अपना ऑफिस खोल लें, सरकार के समक्ष पंजीकरण कराएं और गड़बड़ी रोकने के लिए सिस्टम बनाएं. सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रतिबंध लगाने से नाराज युवाओं ने 8 सितंबर से Gen-Z रिवोल्यूशन के नाम से प्रदर्शन शुरू किया है. नेपाल में अब तक सिर्फ टिकटॉक, वाइबर, निम्बज, विटक और पोपो लाइव ने ही कंपनी रजिस्ट्रार ऑफिस में रजिस्ट्रेशन कराया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें