दतिया। दतिया स्थित विख्यात पीतांबरा पीठ पर श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर नव वर्ष 2025 की शुरुआत की। कड़ाके की ठंड के बावजूद सुबह से ही भक्तजन मां पीतांबरा के दर्शन के लिए कतार में खड़े नजर आए। नए साल के मौके पर अधिकांश लोग नए साल की शुरुआत देव स्थानों पर दर्शन के साथ करते हैं।
लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: रिश्वत लेते पटवारी को किया गिरफ्तार, पैसे लेकर भागा सहयोगी मुंशी
दतिया के श्री पीतांबरा पीठ पर आज सुबह से ही माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई। भीड़ की संभावना को देखते हुए पीठ पर पुलिस अतिरिक्त बल तैनात करेगी। दूसरी ओर यातायात विभाग ने भी बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन पार्किंग के लिए जगह तय कर दी है। वहीं नए साल पर श्रद्धालुओं की आने वाली भीड़ को देखते हुए पीठ परिसर पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। ताकि श्रद्धालुओं को दर्शन करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।
प्रदेश के साथ साथ देश के विभिन्न जिलों से आए श्रद्धालुओं ने नव वर्ष की शुरुआत मां पीतांबरा के दर्शन और पूजा-अर्चना से की। भक्तों का मानना है कि माता का आशीर्वाद उन्हें सुख, शांति और समृद्धि प्रदान करता है। मंदिर परिसर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। भक्तजन मन्नतें मांगते और माता के चरणों में अपनी आस्था प्रकट करते नजर आए।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक