इलाहाबाद. उत्तर प्रदेश के एक विधायक की खुलेआम दबंगई का मामला सामने आया है. ये कोई और नहीं बल्कि बीजेपी विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी है. जो अपनी दबंगई झाड़ने के साथ-साथ एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से बदसलूकी कर रहे है. जिसका वीडियो तेजी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.दरअसल हर्षवर्धन वाजपेयी इलाहाबाद दौरे पर आए है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने जाने पर पुलिस द्वारा रोक देने से नाराज हो गए. और वहां मौके पर मौजूद एसपी से कहते है कि ‘तुम लातों के भूत हो, लातों से ही मानते हो’. लेकिन इसके बाद वो बदसलूकी किए जाने की बात से पूरी तरह मुकर गए.शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इलाहाबाद दौरे पर थे. अकबरी मठ में गद्दी आखाड़ा परिषद के अधिकारियों और संतों के साथ योगी आदित्यनाथ का लंच का प्रोग्राम था. उसी समय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ से मुलाकात करने के लिए इलाहाबाद शहर उत्तरी से भाजपा विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी वहां पहुंच गए. लेकिन मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात SP ने विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी को अंदर जाने से रोक दिया. बस इसी बात पर विधायक भड़क गए. हर्षवर्धन वाजपेयी ने पुलिस प्रशासन पर जमकर अपना रौब झाड़ा और एसपी के खिलाफ अपशब्दों तक का इस्तेमाल कर डाला.आपकों बता दें कि हर्षवर्धन वाजयेपी 2014 में बीजेपी के टिकट पर इलाहाबाद नार्थ से विधायक चुने गए. 2007 और 2012 में उन्होंने बसपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था. लेकिन दोनों ही बार उन्हें कांग्रेस के अनुग्रह नारायण से हार का सामना करना पड़ा था. हर्षवर्धन इंदिरा गांधी के खास रहीं और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेन्द्र कुमारी वाजपेयी के पोते हैं. हर्षवर्धन की मां रंजना वाजपेयी समाजवादी पार्टी से काफी समय से जुड़ी हुई हैं और वर्तमान में सपा की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष हैं. रंजना को सपा सुप्रीमो मुलायम के खास लोगों में माना जाता है. हर्ष के पिता अशोक वाजपेयी कांग्रेस के बड़े नेता थे.