नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कई जगहों पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी है. जेसीबी-बुलडोजर के जरिए अवैध रूप से बनी सभी दुकानों और घरों को गिराया जा रहा है. दिल्ली में जिन जगहों पर तोड़फोड़ की कार्रवाई की जा रही है, उनमें तिलक नगर, द्वारका, लोधी रोड, सीलमपुर, नजफगढ़, आया नगर समेत कई क्षेत्र शामिल हैं. अवैध अतिक्रमण अभियान के दौरान तनावपूर्ण स्थिति से बचने के लिए भारी संख्या में अर्धसैनिक बलों के साथ-साथ पुलिस बल की भी तैनाती की गई है. सेंट्रल जोन के चेयरमैन राजपाल सिंह ने कहा कि हम किसी को परेशान नहीं करना चाहते. कुछ जगह ऐसी हैं, जहां वाहन अंदर नहीं जा सकते, बावजूद इसके हम अपनी कार्रवाई जारी रख रहे हैं. यह अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक सभी अतिक्रमण हटा नहीं दिए जाते. पुलिस-प्रशासन सुरक्षा-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहा है. वहीं, नगर निगम लोगों से अतिक्रमण हटाने की अपील कर रहा है.

ये भी पढ़ें: करीब 73 लाख रुपए के सोने की तस्करी के आरोप में IGI एयरपोर्ट पर फ्रांसीसी महिला गिरफ्तार

दिल्ली में बुलडोजर के खिलाफ निकला मार्च

इधर बुलडोजर के खिलाफ सियासत के बीच CPI और अन्य दलों ने इसके खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. बुधवार को दर्जन भर से अधिक संगठनों ने दिल्ली के उपराज्यपाल आवास तक नागरिक मार्च निकाला. हालांकि भारी पुलिस बल के बीच सभी प्रदर्शनकारियों को पहले ही रोक दिया गया. तमाम लोगों ने बुलडोजर के खिलाफ सरकार को घेरा और नारेबाजी भी की. वहीं हाथों में तख्ती लेकर साम्प्रदायिक माहौल के खिलाफ भी नारेबाजी की. इस प्रदर्शन में सीपीआई, सीपीआई (एम), सीपीआई (एमएल), एआईएफबी, आरएसपी जैसे सगठनों ने हिस्सा लिया. ऑल इंडिया किसान महासभा के सेक्रेटरी पुरुषोत्तम मिश्रा ने बताया कि यह प्रदर्शन देशभर में गरीबों के ऊपर चल रहे बुलडोजर के खिलाफ है. अतिक्रमण हटाने के नाम पर लगातार हमले हो रहे हैं. इस हमले के खिलाफ यह विरोध है, क्योंकि यह अतिक्रमण हटाओ अभियान नहीं बल्कि देश के अंदर हिंदू-मुस्लिम राजनीति को तेज करने और कॉरपोरेट को देश के सभी संसाधनों को लुटाने का अभियान है. सरकार साम्प्रदयिक राजनीति कर देश को बांटने में लगी हुई है, जनता का ध्यान भटकाया जा रहा है. इस अभियान के खिलाफ हम देश भर में प्रदर्शन करेंगे. इसी तर्ज पर पूरे मई माह में हमारा यह प्रदर्शन होगा.

ये भी पढ़ें: केजरीवाल सरकार बुराड़ी में दो झीलों को कर रही पुनर्जीवित, प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले सकेंगे लोग और भूजल स्तर में भी होगा सुधार

प्रदर्शनकारी ने सरकार को ठहराया अपना जिम्मेदार

इस प्रदर्शन में शामिल हुए एक अन्य प्रदर्शनकारी ने कहा कि सरकार की एक जिम्मेदारी होती है कि वह शांति बनाए रखे. साम्प्रदायिक वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं. लोग बीमारी, गरीबी से मर रहे हैं. 21वीं सदी का यह भारत ऐसा नहीं होना चाहिए था. लगातार बुलडोजर चलाया जा रहा है. लोग हनुमान जयंती या अन्य जयंतियों पर दूसरे धार्मिक स्थलों पर जाकर प्रदर्शन करने में लगे हुए हैं. गौरतलब है कि दिल्ली में जहांगीरपुरी हिंसा के बाद चले निगम के बुलडोजर के बाद लगातार दिल्ली के विभिन्न जगहों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है, जिस पर लगातार सियासत भी हो रही है. तमाम पार्टी इसका विरोध कर रही हैं, वहीं बीजेपी लागतार इस अभियान को अपना समर्थन दिए हुए है.

ये भी पढ़ें: अब जर्जर हो चुके फ्लैट्स की मरम्मत कराएगी केजरीवाल सरकार, जानिए क्या है वजह?