मथुरा। वृंदावन के ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव पर उमड़ी भीड़ में भगदड़ मचने से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई घायल हो गए. घटना के दौरान जिला के आला अधिकारी मंदिर में ही मौजूद थे. वहीं घटना के दौरान बाल्कनी में खड़े आला अधिकारियों की वीडियो बनाते हुए तस्वीरें वायरल हो रही है, जिससे उनकी गंभीरता को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं.

विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती के समय जिले के 3 बड़े अधिकारी डीएम नवनीत सिंह चहल, एसएसपी अभिषेक यादव और नगर आयुक्त अनुनय झा व्यवस्था को संभालने की जगह वीडियो बना रहे थे. माना जा रहा है कि अधिकारियों यही लापरवाही मंदिर में हादसे का कारण बनी. अगर समय रहते एहतियातन कदम उठा लिए जाते हो यह हादसा नहीं होता. न दो श्रद्धालुओं की मौत होती और न ही कई लोग गंभीर रूप से घायल होते.

पुलिसकर्मी सेल्फी में मस्त

घटना के दौरान की वायरल हो रही तस्वीरों और वीडियो अलग की दास्तां बयां कर रही है. कृष्ण जन्मोत्सव के दौरान व्यवस्था को संभालने के लिए एसएसपी अभिषेक यादव भगवान के विग्रह के सामने मौजूद थे. उनके सामने ही पुलिसकर्मी सेल्फी और वीडियो बना रहे थे. पुलिसकर्मियों की अपनी जिम्मेदारी की भूलने का खामियाजा श्रद्धालुओं को भुगतना पड़ा.

हर साल जुटते हैं श्रद्धालु

ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में मनाए जाने वाले जन्माष्टमी महोत्सव की न केवल देश में बल्कि विदेश में धूम है. हर साल इस अवसर पर देश-विदेश से लोग जुटते हैं. इस बार भी जैसे ही 20 अगस्त को मंदिर के पट 1.45 खुले तो श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. चश्मदीदों की मानें तो एग्जिट गेट से भी एंट्री होने लगी, जिसके बाहर निकलना श्रद्धालुओं के लिए नामुमकिन हो गया. ऐसे में हुए हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, और दर्जनों श्रद्धालु घायल हो गए.

पढ़िए ताजातरीन खबरें…