रायपुर. राजधानी में सुबह 5 बजे अलग-अलग स्थानों में रायपुर पुलिस की 100 सदस्यीय पुलिस की टीम ने ताबड़तोड़ छापेमार कार्रवाई की. छापेमार कार्रवाई के दौरान कुल 125 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही कई आरोपियों के पास से हथियार, दारू, गांजा और नशीली सिरप भी जब्त की गई है. जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर अपराधों की रोकथाम सहित अपराधियों पर नकेल कसने के लिए जिले में छापेमार कार्रवाई की गई है.

बता दें कि, गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश, संदिग्ध व्यक्ति, असमाजिक तत्वों, सहित अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ छापेमार कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई में रायपुर पुलिस के राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी, थानों का बल एवं एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट की टीम सहित 100 सदस्य शामिल थे. जिन्होंने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में स्थित बी.एस.यू.पी कॉलोनियों सहित रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैण्ड में छापेमारी और चेकिंग की कार्रवाई की गई.

जानकारी के अनुसार, छापेमार कार्रवाई के दौरान कुल 13 आरोपियों के पास से चाकू जब्त कर संबंधित थानों में आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. वहीं 4 आरोपियों से गांजा, 2 आरोपियों से प्रतिबंधित नशीली सिरप जब्त कर नारकोटिक्स एक्ट और 7 आरोपियों को अवैध रूप से शराब के साथ गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत संबंधित थानों में कार्रवाई की गई. छापेमारी कार्रवाई के दौरान 5 गिरफ्तारी वारंट, 3 स्थाई वारंट तामिल करने के साथ ही, धारा 420 भादवि. के प्रकरण में फरार 1 आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें