Pahalgam Terror Attack. पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि आतंकी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, पाकिस्तान में आतंकियों को ट्रेनिंग मिलती है. आतंकियों को पाकिस्तान हथियार देता है, इसे खत्म करने के लिए सरकार ने क्या किया? सरकार में दृढ़ इच्छा शक्ति की कमी है. नागरिक मारे जा रहे हैं, सेना कब काम आएगी. Pok को पाकिस्तान मुक्त कराना ही होगा. सरकार को हिम्मत दिखानी पड़ेगी. वहीं उन्होंने सुरक्षा व्यवस्थआ पर सवाल उठाते हुए कहा कि घटनास्थल पर सिक्योरिटी नहीं थी.

मंगलवार दोपहर गोलियों से गूंजा कश्मीर
बता दें कि पहलगाम के बैसारन घाटी इलाके में मंगलवार दोपहर 2.45 सेना की वर्दी पहने हुए दो आतंकवादी पहुंचे. आतंकियों ने वहां मौजूद लोगों ने धर्म पूछा और टारगेट किलिंग करते चले गए. आतंकवादियों ने इस दौरान 50 राउंड से ज्यादा फायरिंग की. हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के विंग द रजिस्टेंट फ्रंट यानी TRF ने ली है. मरने वालों में यूपी, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के पर्यटक शामिल हैं. इनके अलावा एक नेपाल और एक यूएई के टूरिस्ट और दो लोकल भी शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें : ‘भाजपा अपनी सत्ता के सिवा किसी की सगी नहीं…’ Pahalgam Terror Attack पर अखिलेश ने कहा- खुद सुरक्षा घेरों में चलते वाले देशवासियों को मौत के मुंह में ढकेल देते हैं
‘पुलिस की वर्दी में थे आतंकी…’
पहलगाम में हमले के वक्त आतंकियों ने नकली वर्दी पहनी हुई थी, इसलिए शुरुआत में किसी भी पर्यटक को उन पर शक नहीं हुआ. हालांकि थोड़ी देर बाद ही, जब उन्होंने हिंदू पर्यटकों की पहचान पूछकर उन पर फायरिंग शुरू कर दी, तो मौके पर भगदड़ मच गई. आतंकियों ने जानबूझकर ऐसे हिंदू पुरुषों को निशाना बनाया, जो अपनी पत्नी या परिवार के साथ आए थे. इस आतंकी हमले की तस्वीरें और वीडियो बहुत भयानक हैं. इस वीडियो में जिन महिलाओं के पतियों पर आतंकवादी हमला हुआ है, वो रोती और बिलखती हुई दिख रही हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें