इटावा. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने 2027 में पार्टी की जीत को लेकर दावा किया है. भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए शिवपाल ने कहा कि भाजपा की नीतियों से जनता त्रस्त हो चुकी है. 2027 चुनाव में सपा की सरकार बनेगी. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में विमान हादसे बढ़े हैं, बीजेपी सरकार हर मोर्चे पर फेल है. नेता उगाही कर रहे, जनता लूटी जा रही है’. जनता का इनसे विश्वास उठ चुका है, उत्तरप्रदेश में सबसे महंगी बिजली है.
शिवपाल ने स्वामी रामभद्राचार्य के बयान पर भी पलटवार किया. उन्होंने पश्चिमी यूपी को “मिनी पाकिस्तान” बताने वाले रामभद्राचार्य के बयान पर कहा कि उनको अब कुछ दिखाई ही नहीं दे रहा है. “इन्हीं ने तो सरकार बनाई थी और इन्हीं का राज्य है. ऐसे में उनके बयानों पर तरस ही आता है.”
इसे भी पढ़ें : बाल-बाल बचीं डिंपल यादव! टेकऑफ के समय नहीं उठा विमान का पहिया, बड़ा हादसा टला
वोट चोरी को लेकर भाजपा पर बरसे
शिवपाल ने आगे कहा कि भाजपा की पोल खुल चुकी है. जिन-जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार है वहां पर इन लोगों ने वोट चोरी करके अपनी सरकार को बनाया है. अब हम लोग इन लोगों को चोरी नहीं करने देंगे. जनता भी समझ चुकी है बीजेपी ने उन्हें धोखा दिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें