लखनऊ. भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को आज देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न दिया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनके घर जाकर उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया. उस दौरान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस तस्वीर को लेकर सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि देश की प्रथम नागरिक का मान-सम्मान सर्व प्रथम और सर्वोपरि होना चाहिए.

वायरल तस्वीर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, लालकृष्ण आडवाणी और प्रधानमंत्री मोदी हैं. राष्ट्रपति जहां खड़े होकर पूर्व उप प्रधानमंत्री को भारत रत्न दे रही हैं. वहीं पीएम लालकृष्ण आडवाणी के बगल में बैठे हैं. अब इस तस्वीर पर विवाद छिड़ गया है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस तस्वीर पर आपत्ति जताई है. अखिलेश यादव ने इसे देश की सर्वोच्च नागरिक का अपमान बताया है.

बता दें कि जिस समय राष्ट्रपति लालकृष्ण आडवाणी को सम्मानित कर रही है. उस वक्त प्रधानमंत्री वहां कुर्सी पर बैठे दिखें. अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर तस्वीर शेयर कर लिखा कि देश की प्रथम नागरिक मतलब ‘राष्ट्रपति’ का मान-सम्मान सर्व प्रथम और सर्वोपरि होना चाहिए.

इसे भी पढ़ें – Loksabha Election: उत्तर प्रदेश में पल्लवी पटेल ने ओवैसी के साथ किया गठबंधन, इतने सीटों पर उतारेंगी प्रत्याशी

बता दें कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को आज देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न दिया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनके घर जाकर उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया. दरअसल आडवाणी की खराब स्वास्थ्य को लेकर यह फैसला लिया गया. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू भी मौजूद रहे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक