महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी चीन यात्रा को लेकर उनपर निशाना साधा है। उन्होंने दिल्ली में समाचार एजेंसी ANI से कहा कि केंद्र सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि भारत का दोस्त कौन है और दुश्मन देश कौन है। उन्होंने कहा कि पहले सरकार चीन का बहिष्कार करने को कहती है और अब प्रधानमंत्री चीन यात्रा पर जा रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री को देश का कमजोर नेता बताया है।

उद्धव बोले- पाकिस्तान की मदद कर रहा है चीन

उद्धव बोले, “हमारे मित्र नहीं दिख रहे हैं। प्रधानमंत्री जी 10 साल से चप्पा-चप्पा घूमे हैं। दुनिया में ऐसी कोई जगह बची नहीं, जहां वे गए नहीं। पाकिस्तान के साथ जो हमारा संघर्ष चल रहा है, उसके पीछे चीन भी है, जो उसकी मदद कर रहा है। पाकिस्तान हो या चीन, दोनों हमारे दोस्त हैं या दुश्मन हैं? पहले ये चीन बहिष्कार कर रहे थे, तो अब चीन क्यों जा रहे हैं? पाकिस्तान के साथ क्रिकेट क्यों खेल रहे हैं?”

देश को प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की जरूरत- उद्धव

उद्धव ने आगे कहा कि पाकिस्तान ने जो हमारी माताओं और बहनों का सिंदूर जो उजाड़ा है, क्रिकेट खेलकर उनको क्या जवाब देंगे। उद्धव ने कहा कि हिंदुत्व समेत इनके कई नकाब रोज उतर रहे हैं, इसलिए देश को अब प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की जरूरत है। उन्होंने कहा, “ये (प्रधानमंत्री और गृह मंत्री) सिर्फ पार्टियों और परिवार को तोड़ने में लगे हैं, भ्रष्टाचारियों को अपनी पार्टी में ले रहे हैं, लेकिन मणिपुर नहीं जा रहे।”

आपत्ति पर सब लापता- उद्धव

उद्धव ने कहा कि पार्टी तोड़ने और नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करके ये सिर्फ पार्टी की बात कर रहे हैं, जबकि देश की कोई बात नहीं कर रहे। उन्होंने कहा कि देश के लिए एक मजबूत प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री की जरूरत है। इसके लिए कोई विज्ञापन तो नहीं दे सकते हैं, लेकिन जब भी कोई आपत्ति आती है तो ये सब लापता होते हैं।

राज ठाकरे से गठबंधन पर बोले : कोई बाहरी हस्तक्षेप नहीं

राज ठाकरे के साथ संभावित गठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि “इस पर फैसला लेने में हम दोनों भाई सक्षम हैं। इसमें न राहुल गांधी का हस्तक्षेप है और न ही इंडिया गठबंधन का।” इंडिया गठबंधन की बैठक में इस विषय पर चर्चा होगी क्या? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि “ऐसा कोई एजेंडा तय नहीं किया गया है और न ही इंडिया गठबंधन में ऐसी कोई शर्तें रखी गई हैं।

पाकिस्तान से क्रिकेट नहीं, यही सच्ची देशभक्ति

उद्धव ठाकरे ने कहा कि “मोदी सरकार में अब कोई नैतिकता नहीं बची है। बालासाहेब ठाकरे और सुषमा स्वराज भी पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने के खिलाफ थे। जब तक पाकिस्तान आतंकवाद नहीं रोकता, तब तक उससे किसी भी तरह का संबंध नहीं रखना चाहिए। लेकिन आज मोदी सरकार खुद और उनके मंत्री पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच का आनंद लेते हैं। यह देशभक्ति नहीं हो सकती। सच्चा देशभक्त वही है जो तब तक पाकिस्तान से दूरी बनाए रखने की बात करता है, जब तक वह आतंकवाद बंद नहीं करता है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m