Lok Sabha Election 2024. उत्तर प्रदेश में 13 लोकसभा सीटों आज वोटिंग जारी है. इनमें से लखीमपुर खीरी में ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लग रहा है. यहां से केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी चुनाव लड़ रहे हैं. जिनके बेटे आशीष मिश्रा पर आंदोलन कर रहे किसानों पर वाहन चढ़ाकर कुचलकर मारने का आरोप है.
आरोप है कि अजय मिश्रा टेनी को जिताने के लिए गोला गोकर्णनाथ के गांधी विद्यालय में पीठासीन अधिकारी प्रशांत पांडेय सरेआम धांधली करा रहे हैं. आरोप है कि वहां मतदाता जब साइकल निशान पर बटन दबाते हैं तो वो वोट कमल को मिलता है. लोगों ने कैमरे के सामने आकर आरोप लगाए हैं. इसके बाद बवाल मच गया है.
समाजवादी पार्टी ने गोला गोकर्णनाथ खीरी में साइकल की जगह कमल की पर्ची निकलने की शिकायत चुनाव आयोग से की है. लेकिन खबर लिखे जाने तक आयोग ने कोई संज्ञान नहीं लिया है. सपा ने कहा कि वोट डाल रहे साइकिल में और VVPAT से पर्ची निकल रही कमल की, ये धांधली हो रहा है लखीमपुर लोकसभा क्षेत्र के गोला में देश में चुनाव निष्पक्ष होने चाहिए जबकि भाजपा सत्ता के इशारे पर बेईमानी की जा रही है.
यूपी कांग्रेस ने भी इस घटना पर एक्स पर लिखा है कि निष्पक्ष चुनाव आयोग देख रहे हैं न? लखीमपुर खीरी लोकसभा क्षेत्र के गोला गोकर्णनाथ में साइकिल के निशान पर बटन दबाने पर कमल के निशान की पर्ची निकल रही है और पीठासीन अधिकारी मुस्लिम वोटरों को वोट नहीं डालने दे रहा है. पिछले तीन चरणों के बाद चौथे चरण में भी दिख रही करारी हार से मोदी एंड कंपनी अब खुलेआम धांधली पर उतर आई है! @ECISVEEP अब अगर जरा सा भी शर्म बची हो तो तुरंत पीठासीन अधिकारी को निलंबित करिए.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक