Asaduddin Owaisi On PM Modi: अजमेर शरीफ दरगाह में PM माेदी के चादर भेजने को लेकर सियासी बयानबाजी का दौर जारी है. सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती (Mu’in al-Din Chishti) के ‘उर्स’ के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने दरगाह के लिए चादर भेजी है. पीएम की ओर से ये चादर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) लेकर अजमेर शरीफ पहुंचे. शनिवार को अजमेर शरीफ में चादर चढ़ाई गई. अब इस पर MIM चीफ असदुदीन ओवैसी ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि एक तरफ तो पीएम दरगाह के लिए चादर भेज रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ खुदाई करा रहे हैं. उन्होंने अपने शायराना अंदाज में बीजेपी पर भी तंज कसा.

बंबल और स्नैपचैट पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर करता था ये काम, 18 से 30 साल की 700 महिलाओं को बनाया शिकार, खुलासे से पुलिस भी रह गई सन्न

एआईएमआईएम प्रमुख असदुदीन ओवैसी ने कहा कि पिछले 10 साल से बीजेपी की सरकार है और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं. प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट पर भाजपा का कोई स्टैंड नहीं है. उन्होनें शायरी के माध्यम से कहा “इसने हमारे जख्म का कुछ यूं किया इलाज, मरहम भी गर लगाया तो कांटे की नोंख से. आप इसलिए चादर चढा़ रहे हैं क्योंकि आप भी मानते हैं कि वहां दरगाह है, दरगाह नहीं है. इसे रोकने की जरूरत है.”

Team India schedule in 2025: इस साल किन-किन टीमों से भिड़ेगा भारत? यहां देखिए पूरा शेड्यूल

सांसद ओवैसी ने आगे कहा चादर भेजने से कुछ नहीं होने वाला है. उसका कुछ संदेश भी जाना चाहिए.” “बीजेपी, आरएसएस का संघ परिवार और पूरे देश में उनके संगठन के लोग कोर्ट जा रहे हैं कि यहां-वहां खुदाई होनी चाहिए. वे कह रहे हैं कि यह मस्जिद नहीं है, वह दरगाह नहीं है. उन्होंने कहा कि 7 से ज्यादा मसले तो मस्जिदें और दरगाहें सिर्फ वहां से हैं जहां से पीएम मोदी सांसद है. अकेले उत्तर प्रदेश से हैं, जहां बीजेपी सत्ता में है.

दिल्ली विश्वविद्यालय टीचर्स असोसिएशन का CM आतिशी को पत्र, यूनिवर्सिटी के 12 कॉलेज में वेतन जारी करने की मांग

अजमेर शरीफ दरगाह में शिव मंदिर होने का दावा

बता दें कि अजमेर शरीफ दरगाह शिव मंदिर में होने के दावे को हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने कोर्ट में याचिका दायर की है. याचिका को स्वीकार करते हुए कोर्ट ने अजमेर दरगाह समिति, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को नोटिस भी जारी किया है. याचिका दायर करने वाले विष्णु गुप्ता ने पीएम मोदी से आग्रह किया था कि इस बार दरगाह में चादर न भेजे.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m