रायपुर. संसद में लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर सीएम के मीडिया सलाहकार पंकज झा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, संसद में इस तरह झूठ बोलना दिखाता है कि राहुल गांधी पूरी तरह देशद्रोहियों के हाथ का खिलौना बन गए हैं. इंदिरा गांधी ने वीर सावरकर के सम्मान में डाक टिकट तक जारी किया था. वे कैसे राहुल को वैसा बोल सकती है जैसा राहुल ने संसद में कहा है. जरा सोचिए.
पंकज झा दूसरे ट्वीट में लिखा है कि देखिए इसे. इंदिरा गांधीजी ने न केवल पत्र लिखकर सावरकरजी के लिए ‘वीर’ संबोधन किया था, बल्कि हुतात्मा के सम्मान में इंदिरा जी ने डाक टिकट भी जारी किया था. उनके ही खानदान में राहुल गांधी जैसे लोग पैदा हुए हैं, सोचकर ही वितृष्णा होती है.
दरअसल लोकसभा में आज संविधान की गौरवशाली यात्रा पर चर्चा के दौरान श्रीकांत एकनाथ शिंदे के बयान पर लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लेकर बड़ा दावा किया. राहुल गांधी ने कहा कि उनकी दादी इंदिरा गांधी ने उन्हें बताया था कि सावरकर ने अंग्रेजों से माफी मांगी और उनके साथ समझौता किया था.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक