मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के एनजीओ से 2000 पीपीई किट मिलने पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने आभार जताया था. शाहरुख खान ने अब इस अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हम सभी अपने भाइयों और बहनों को इन कठिन समय से उबारने के लिए जो भी संभव हो, करने की कोशिश कर रहे हैं. इन प्रयासों के साथ आपको शुभकामनाएं.

गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने ट्वीट कर कहा था कि मैं हमारे फ्रंटलाइन योद्धाओं की रक्षा करने के लिए पीपीई किट प्रदान करने के लिए @iamsrk & @MeerFoundation के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं. हमसे जुड़ने और इसे संभव बनाने के लिए @rajshriartist को धन्यवाद. आपकी उदारता ने हमारे हेल्थकेयर नायकों को प्रेरित किए हैं.

बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान द्वारा संचालित एनजीओ मीर फाउंडेशन ने कोविड 19 से लड़ाई के लिए छत्तीसगढ़ को 2 हजार पीपीई किट्स उपलब्ध कराएं हैं. इससे कोरोना की लड़ाई में जुटे स्वास्थ्य कर्मियों को मदद मिलेगी.