लक्षिका साहू, रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर कोयला सहित अन्य खनिजों के परिवहन के लिए ऑनलाइन ई-ट्रांजिट पास व्यवस्था की फिर से शुरू कर दी गई है. इससे पहले भूपेश सरकार ने ऑनलाइन की जगह मैनुअल ट्रांजिट पास जारी था, जिसके बाद 540 करोड़ रुपए के कोल घोटाले का मामला सामने आया था. खनिजों के परिवहन की प्रक्रिया ऑनलाइन होने पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और रायपुर सांसद सुनील सोनी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.

रायपुर सांसद सुनील सोनी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के अंतर्गत कोल एक बड़ा घोटाला हुआ था, लेकिन हमने इस प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए इसे ऑनलाइन कर दिया है. इससे इसका लिंक पूरे देशभर में हो जाएगा. इसके बाद कोई भी इस तरह का घोटाला नहीं कर पाएगा और पूरा पैसा ईमानदारी के साथ सरकारी खजाने में आएगा.

मटेरियल शब्द का प्रयोग अनैतिक

बीजेपी द्वारा कांग्रेस के 11 पूर्व सदस्यों को सिरसा में तैनात करने के बाद शिव डहरिया के इलेक्शन मटेरियल वाले बयान पर सुनील सोनी ने कहा कि मटेरियल शब्द का प्रयोग अनैतिक हैं. जब तक कांग्रेस पार्टी में थे, तब अच्छे कार्यकर्ता थे. अब भाजपा में शामिल हुए तो मटेरियल हो गये ? जो भाजपा में शामिल हुए उनको भी पता था कि कांग्रेस उन्हें यही मानती हैं इसलिए वो भाजपा में जुड़ रहे हैं.

बघेल सरकार ने 5 साल में महिलाओं का सम्मान नहीं किया

राधिका खेड़ा के माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ‘एक्स’ पर किए पोस्ट पर सांसद सुनील सोनी ने पूर्व सीएम बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि भूपेश बघेल की सरकार ने 5 साल महिलाओं का सम्मान नहीं किया और विकास के नाम पर भ्रष्टाचार का रास्ता चुना. उन्होंने कहा कि उनके शासन में छत्तीसगढ़ का नाम भ्रष्टाचार के नाम पर उजागर हुआ, अब वे रायबरेली जाकर प्रचार कर रहे है. निश्चित तौर पर राहुल गांधी हारेंगे, इनके प्रचार करने से भाजपा की लीड और बढ़ेगी.

राजनीतिक दलों द्वारा पोस्टर-कार्टून के चुनाव में हो रहे उपयोग पर सांसद सुनील सोनी ने कहा कि व्यंग के माध्यम से सभी राजनीतिक दल एक संदेश देते हैं. संदेश का कोई बुरा नहीं मानता. कार्टून आज का नहीं लंबे समय से उपयोग किया जाता है. जो खामियां है वह पोस्टर-कार्टून के जरिए संदेश के रूप में प्रचार का माध्यम बनती है. उन्होंने कहा कि लोग इसे स्वीकार करते हैं, ये एक तरीका है, हम कैसे दूसरे दल को कटाक्ष करते हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H