रायपुर– स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव तीन दिवसीय थाईलैंड दौरे के बाद आज रायपुर पहुंचे. सिंहदेव थाईलैंड में निशुल्क स्वास्थ्य सेवा का अध्ययन करने गए थे. रायपुर पहुंचने के बाद स्वास्थ्य मंत्री किडनी पीड़ितों से मिलने सुपेबेड़ा गांव रवाना हुए. रवाना होने से पहले सिंहदेव ने मीडिया को बताया कि थाईलैंड की हेल्थ स्कीम पूरी तरह अपनाने लायक है. बेहतर हेल्थ स्कीम चल रही है. इसे छत्तीसगढ़ में लागू करने तमाम पहलुओं पर चर्चा करेंगे.
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के बयान पर पलटवार करते हुए सिंहदेव ने कहा कि उनको गहन अनुभव है. मोदी जी यात्रा का उसे ध्यान में रखकर उन्होंने कहा होगा. वहीं स्वास्थ्य विभाग के कुछ अधिकारियों के बार-बार थाईलैंड जाने के मामल पर कहा कि इस मामले की समीक्षा की जाएगी. अगर कोई पात्र नहीं है तो उसे शासकीय काम में ही रहने का हक नहीं है. आपको बात दें कि पिछले दिनों धरमलाल कौशिक ने टीएस सिंहदेव के दौरे पर सवाल उठाते हुए कहा था कि लोग थाईलैंड क्यों जाते हैं ये सबको पता है.
हालात का जायजा लेना जरूरी
सिंहदेव ने कहा कि सुपेबेड़ा के हालात का जायजा लेना जरूरी है. एक डॉक्टरों की टीम भी जल्द ही सुपेबेड़ा भेजी जाएगी. सभी चीजों की जानकारी लेने जा रहें कि वहां क्या व्यवस्था है, क्या जरूरत है. किसी भी तरह की लापरवाही नहीं हो ये सुनिश्चित होगा.