भोपाल। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटके लगने शुरू हो गए हैं जिसनें प्रदेश के पूरे सियासी समीकरण को बिगाड़ दिया है। कांग्रेस की न्याय यात्रा के यहां से रवाना होने के बाद गुजरात  प्रदेश के दो बड़े नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ले ली जिससे प्रदेश में हड़कंप मच गया। कैलाश विजयवर्गीय ने अपने धुर विरोधी रहे संजय शुक्ला को पार्टी का गमछा पहनाकर बीजेपी की सदस्यता दिलाई। उनके साथ भोपाल के पूर्व सांसद सुरेश पचौरी ने भी बीजेपी की सदस्यता ले ली।

TRANSFER BREAKING: MP में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, अपर और डिप्टी कलेक्टर समेत 66 अफसरों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट 

आपको बता दें यह वहीं संजय शुक्ला हैं जिन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान इंदौर क्रमांक 1 से कैलाश विजयवर्गीय के सामने ही चुनावी मैदान में खड़े थे। मंत्री कैलाश ने संजय शुक्ला को पार्टी में सदस्यता दिलाने के दौरान उनसे एक बात भी कही जो अब काफी वायरल हो रही है और इसे लेकर चारों ओर चर्चा हो रही है। संजय शुक्ला को गमछा पहनाने के दौरान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें कैलाश विजयवर्गीय उनसे कहते दिखे रहे हैं-  तेरी गाली सुनी और अब तुझे पार्टी में लेना पड़ रहा है। इतना सुनते ही संजय शुक्ला ने फौरन उनका पैर पकड़कर उनका आशीर्वाद ले लिया। 

हॉकी का पहला एस्ट्रोटर्फ मैदान का कलेक्टर ने किया निरीक्षण, 7 करोड़ से अधिक की लागत से बनकर तैयार

दरअसल दोनों नेताओं के बीच यह सब हंसी मजाक में हुआ था। बता दें कि आज शनिवार सुबह पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी और संजय शुक्ला समेत कई नेता बीजेपी में शामिल हुए। उन्होंने बीजेपी में शामिल होने के दौरान कहा कि कांग्रेस ने राम मंदिर का आमंत्रण ठुकराया था जिससे उन्हें काफी ठेस पहुंची थी। इस वजह से उन्होंने बीजेपी में शामिल होने का फैसला लिया।

Loksabha Election 2024: हाईप्रोफाइल ग्वालियर में BJP से पूर्व मंत्री भारत कुशवाह, लोगों की निगाह कांग्रेस से कौन?

लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश के बड़े नेताओं का बीजेपी में शामिल होना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका साबित हो रहा है। वहीं इसे पार्टी के फायदे के लिए कैलाश विजयवर्गीय की सियासी मजबूरी भी कह सकते हैं कि जिस नेता ने विधानसभा चुनाव से पहले पैसे बांटने और चुनाव प्रभावित करने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए। वहीं आज उन्हें अपने उसी विरोधी को खुद गमछा पहनाकर बीजेपी में शामिल करना पड़ रहा है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H