प्रदीप सिंह ठाकुर,देवास। मौसम ने करवट क्या ली लोगों के लिए आफत बनती जा रही है. नदी नालों में उफान और बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई है. आम जन को इसका नुकसान उठाना पड़ रहा है. देवास से एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें नाला पार करते समय व्यक्ति पानी में बह गया.

नाले में बहा युवक

वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक नाले में तेज बहाव के बीच गाड़ी सहित पार होने की कोशिश कर रहा है, लेकिन अंत में वह खुद बह जाता है. बता दें कि युवक कई किलोमीटर दूर तक बह गया था. गांव वालों ने नाले किनारे दौड़कर उसकी जान बचाई.

नाले में बहते हुए युवक

जानकारी के मुताबिक ये घटना बागली के अम्बाझर का बताया जा रहा है. ये भी पता चला है कि युवक नशे में नाला पार कर रहा था. युवक की इसी लापरवाही के कारण हादसा हुआ है. ये घटना भी मंगलवार की है. फिलहाल युवक को सुरक्षित बचा लिया गया है.

इसे भी देखे – Amarnath Yatra Video : बाबा के दरबार जाने वाले रूट पर हेलीकॉप्टर की खतरनाक तरीके से हुई लैंडिंग, DGCA ने दिए जांच के आदेश …

बता दें कि देवास जिले में मंगलवार को दिनभर आफत की बारिश ने हाहाकार मचाया हुआ था. जिसके कारण वहां नदी नालों में उफान, सड़कों पर जलभराव का स्थिति बनी हुई है.