भरतपुर. ओडिशा के भरतपुर पुलिस थाने में एक सैन्य अधिकारी की मंगेतर के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में ओडिशा राज्य महिला आयोग (एससीडब्ल्यू) ने स्वत: संज्ञान लिया है. महिला आयोग की अध्यक्ष मिनाती बेहरा ने शुक्रवार को घटना की जानकारी लेने के लिए भरतपुर पुलिस थाने का दौरा किया. उन्होंने अधिकारियों से चर्चा की और मामले से जुड़े दस्तावेज भी एकत्र किए.
मिनाती बेहरा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “हमने मामले की जांच शुरू कर दी है. हमने सभी आवश्यक दस्तावेज एकत्र कर लिए हैं और अब हम पीड़िता से मिलने के लिए उसके घर जाएंगे.” उन्होंने बताया कि आयोग अपराध शाखा के कार्यालय में भी जाएगा ताकि और दस्तावेज जुटाए जा सकें और जांच अधिकारियों के साथ चर्चा की जा सके.
इसे भी पढ़ें – ओडिशा सतर्कता विभाग की नजर में आरडब्ल्यू सर्किल के मुख्य अभियंता, 11 स्थानों पर छापेमारी
भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौर ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें पीड़िता अपनी आपबीती बता रही है. उन्होंने लिखा, “उड़ीसा पुलिस ने ये नीचता एक आर्मी अधिकारी की मंगेतर के साथ की. वहाँ भाजपा सरकार है.”
इसे भी पढ़ें – ‘न खाता न बही, जो मोदी कह दें वही सही’, क्यों भड़क उठे अखिलेश के विधायक ?
इस घटना के बाद बीजेडी ने बीजेपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने का ऐलान किया है और विपक्षी दलों ने भी सरकार पर सवाल उठाए हैं. एससीडब्ल्यू ने कहा कि मामले की विस्तृत जांच के लिए एक समिति गठित की जाएगी और रिपोर्ट के साथ आवश्यक सिफारिशें सरकार को सौंपी जाएंगी.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक