भोपाल। सीधी बस हादसे पर विपक्ष के स्थगन प्रस्ताव पर सदन में चर्चा हुई। कांग्रेस विधायक और पूर्व स्पीकर एनपी प्रजापति ने दुर्घटना स्थल पर परिवहन मंत्री के पहले नहीं पहुंचने पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग के मंत्री पहले घटना स्थल क्यों नहीं गए ?

जिसका जवाब सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दिया। उन्होंने कहा कि राहत बचाव कार्य सही से हो इसलिए कंट्रोल रूम बनाकर रिपोर्ट ली। तत्काल हमने दो मंत्री भेजे। मैं इसलिए तुरंत नहीं गया क्योंकि बचाव कार्य में असर न पड़े।

आपको बता दें सीधी जिले में खचाखच यात्रियों से भरी बस नहर में गिर गई थी। इस दुर्घटना में 54 लोगों की मौत हुई थी। वहीं 7 का रेस्क्यू किया गया था।