
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने संभल सीओ अनुज चौधरी के बयान को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अनुज चौधरी ने तो दंगे ही कराए थे. अनुज चौधरी कह रहे थे गोली चलाओ गोली चलाओ. अब उनसे क्या उम्मीद करोगे वह कभी ठीक बात नहीं करते हैं. जब कभी व्यवस्था बदलेगी तो ऐसे लोग जेल में रहेंगे.

इसके अलावा रामगोपाल ने सीएम योगी के सदन में नाव वाले का जिक्र करने को लेकर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दुनिया जानती है कि 100% गलत है. इतना कोई कमाई नहीं कर सकता और नाव वाला कितना कमा लेगा 45 दिन में क्या वह 30 करोड़ कमा लेगा? ऐसा है कि जब लोगों को झूठ बोलने की आदत हो जाए फिर वह सही बोलने से परहेज करने लगते हैं.
इसे भी पढ़ें : रमजान और होली : किसी को लगता है कि होली के रंग से आपका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा तो वो उस दिन घर से ना निकले- सीओ
बता दें कि गुरुवार को संभल सीओ अनुज चौधरी का एक बयान सामने आया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंने कहा है कि ‘जुम्मा साल में 52 बार आता है, होली साल में एक बार आती है. किसी को लगता है कि होली के रंग से आपका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा तो वो उस दिन घर से ना निकले’. उन्होंने कहा था कि उन्होंने आगे कहा कि ईद में भी लोग सेवईयां बनाते हैं, गले मिलते हैं. एक दूसरे के यहां जाते हैं. दोनों पक्ष हिंदू-मुस्लिम आप एक दूसरे का सम्मान करें.
अनावश्यक किसी पर रंग ना डालें- सीओ
उन्होंन ये भी कहा था कि अनावश्यक किसी पर रंग न डालें. यह अपील हिंदू समुदाय के लिए भी है कि अगर कोई हिंदू समाज का आदमी रंग से बच रहा है तो उसपर भी ना डालें. उन्होंने कहा कि ‘यदि कोई भी शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पिछले तीन महीनों में संभल में शांति भंग हुई थी, जिसे ध्यान में रखते हुए अब अतिरिक्त सतर्कता और निगरानी रखी जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें